logo-image
Live

Rajasthan Politic: राज्यपाल ने कहा, दबाव की राजनीति ठीक नहीं

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. सचिन पायलट और 19 बागी विधायकों का भविष्य का होगा, ये हाईकोर्ट के इसी फैसले पर निर्भर करेगा.

Updated on: 24 Jul 2020, 11:30 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. सचिन पायलट और 19 बागी विधायकों का भविष्य का होगा, ये हाईकोर्ट के इसी फैसले पर निर्भर करेगा. हालांकि हाईकोर्ट के फैसले पर अमल सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा.

 
calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

राजभवन से बड़ी खबर आ रही है कि राज्यपाल ने कहा है कि दवाब की सियासत सही नहीं है. मुझे अभी थोड़ा वक्त चाहिए. सरकार ने 4 लाइन का सेशन बुलाने का प्रस्ताव दिया है. असेम्बली बुलाने के प्रस्ताव में लेकिन कोई एजेंडा नहीं बताया गया है. इसलिए हम उसके गुण दोष की जांच कर रहे हैं.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

विधायकों की खरीदफरोख्त से जुड़े मामले में आरोपी संजय जैन को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी संजय जैन को 5 अगस्त के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के आधार पर किया गया था संजय जैन को गिरफ्तार.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

राज्यपाल के कहने पर विधायकों ने रोकी नारेबाजी

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

राज्यपाल पूरे मामले में विधिक राय ले रहे हैं. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. विमर्श के लिए समय चाहिये

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

राज्यपाल ने कहा मैं आपके प्रस्ताव का परीक्षण करवा रहा हूं. टकराव ठीक नही है. आपका प्रस्ताव ले लिया है. मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

विधानसभा सत्र की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में हुई नारेबाजी के बाद अब लॉन में बैठ कर हो रहा है विरोध प्रदर्शन

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

सीएम अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गए हैं और शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

गहलोत गुट के विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन की ओर रवाना हो गए हैं.



calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, 'राज्यपाल के लिए धमकी की भाषा का उपयोग कर रहे गहलोत. जबकि राज्यपाल का पद संवैधानिक प्रमुख का है. खुद के कुनबे को संभाल नहीं पा रहे हैं गहलोत. कभी बीजेपी और कभी राजभवन पर उठा रहे हैं अंगुली

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

विधानसभा सत्र बुलवाने के मुद्दे पर राजभवन और सरकार में टकराव के हालात बन गए हैं


 
calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

विधानसभा सत्र बुलवाने के मुद्दे पर राजभवन और सरकार में बन गए टकराव के हालात

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

राज्यपाल ने ठुकराया विधान सभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव. कहा- कोरोना के चलते सत्र बुलाना ठीक नही है

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

गहलोत ने चेताया कि यदि पूरे प्रदेश की जनता राजभवन का घेराव करने आ गई तो फिर उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा खेल बीजेपी का षडयंत्र है

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

गहलोत ने कहा, अगर प्रदेश की जनता राजभवन को घेरने आ गई तो हमारी जिम्मेदारी नही

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत ने कहा, हमारे पास स्पष्ट बहुमत है. राजस्थान में प्रदेश की जनता, विधायक हमारे साथ हैं. कोरोना का शानदार मैनेजमेंट किया. डेमोक्रेसी खतरे में है. राज्यपाल से सामुहिक तौर पर रिक्वेस्ट करेंगे

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

गहलोत ने कहा कि राज्यपाल ऊपर के दबाव के कारण असेम्बली नहीं बुलाने दे रहे हैं. विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर कल पत्र दिया था. हमें उम्मीद थी कि आदेश रात को ही निकल जायेगा 

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि समझ से परे कि राज्यपाल मंजूरी क्यों नहीं दे रहे हैं. राज्यपाल ने अब तक जवाब  नहीं दिया है. हमने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है.

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

हाईकोर्ट के फैसके बाद सीएम अशोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस नेता अजय माकन भी उनके साथ मौजूद हैं

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

कोर्ट फैसले के बाद अशोक गहलोत ने होटल में  अपने विधायकों से बात की. राज्यपाल ने अशोक गहलोत को 12.30 बजे का वक्त दिया है

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

अब सबकी निगाह सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं. सोमवार को इस पर सुनवाई करेगा

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

पायलट गुट को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं. हाईकोर्ट ने स्पीकर के नोटिस पर स्टे लगा दिया है. 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

आरडी रस्तोगी अपना पक्ष रखेंगे केंद्र सरकार की तरफ से

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

पायलट की गुट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की पायलट गुट की मांग मंजूर हो गई है

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

Hotel Fairmont में ठहरे कठुमर विधायक बाबू लाल की तबियत बिगड़ी. एम्बुलेंस होटल पहुंच गई है.उन्हें  हॉस्पिटल ले जाया जाएगा.

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुबह 10 .30 बजे सबको आदेश आने का इंतज़ार रहेगा. कोर्ट ने आज फैसला सुनाने की तारीख तय कर रखी थी  लेकिन इस बीच पायलट पक्ष ने केंद्र को इस मामले में पक्षकार बनाने की मांग कर दी. इसलिए कोर्ट ने सुनवाई के लिए जारी सूचि में मामले को एडमिशन विद नोटिस सर्व , रिप्लाई नॉट फ़ाइल श्रेणी में रखा है