प्रियंका चोपड़ा की 'हेड्स ऑफ स्टेट' के लिए कड़ी तैयारी, दिखाया एक्शन के पीछे का सच
सावन का पावन महीना! फिर भी शादियों पर क्यों है रोक? जानें इसकी धार्मिक वजह?
करण जौहर ने किया खुलासा, आखिर कैसे उर्फी और निकिता ने जीता शो?
मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इस रणनीति से शेयर बाजार में कमाया करोड़ों का मुनाफा
बीजेपी नेता का आरोप, 'तमिलनाडु में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कई मामलों को किया जा रहा रफा-दफा'
YRKKH: अरमान को सुसाइड करने की धमकी देगा ये शख्स, अभीरा लेगी ये फैसला
महिला सशक्तिकरण का आदर्श बना गुजरात का कोऑपरेटिव मॉडल, दुग्ध समितियों की वार्षिक आय में हुई भारी वृद्धि

राजस्थान संकट : CM अशोक गहलोत बोले- राज्यपाल से टकराव नहीं चाहते हैं, लेकिन...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को आग्रह किया है कि धरना के दौरान हमें गांधीवादी तरीके से पेश आना है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को आग्रह किया है कि धरना के दौरान हमें गांधीवादी तरीके से पेश आना है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ashok gehlot

सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस ने राज्य में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच 'भाजपा द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्र के खिलाफ' शनिवार को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सभी विधायकों को आग्रह किया है कि धरना के दौरान हमें गांधीवादी तरीके से पेश आना है.

Advertisment

यह भी पढे़ंः कोरोना से भी खतरनाक वायरसों के लिए रहें तैयार, भारत के खिलाफ दो दुश्मनों ने मिलाया हाथ

सीएम गहलोत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल हमारे राजप्रमुख और संविधान के हैड हैं. हम कोई टकराव नहीं चाहते हैं. ऐसा देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि राज्यपाल महोदय ने विधानसभा सेशन आहुत करने के लिए मंजूरी न दी है. राज्यपाल महोदय कैबिनेट के निर्णयों से बाउंड होते हैं. लगता है कि ऊपर के दबाव के कारण विधानसभा सत्र बुलाने के कैबिनेट के प्रस्ताव को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है.

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि लोकतंत्र की परंपरा रही है. यहां उल्टी गंगा बह रही है. हमने निवेदन किया है कि कोरोना पर चर्चा करना है. हमारे कुछ साथियों को हरियाणा में बंधक बनाकर रखा है. हम गांधीवादी तरीक़े से बैठे हैं. राज्यपाल का सभी सम्मान करते हैं. उम्मीद है कि वो जल्दी फैसला सुनाएंगे. सीएम की भाषा धमकाने वाली पर उन्होंने कहा कि पहले भैरो सिंह शेखावत ने भी ऐसा ही कहा था. सीएम ने कहा कि शेखावत की तरह हम भी धरने पर बैठे हैं.

यह भी पढे़ंः राजस्थान में CM गहलोत अपने विधायकों संग राजभवन में बैठे धरने पर, विधानसभा सत्र बुलाने की मांग

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्र के खिलाफ शनिवार सुबह 11 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

यह ट्वीट ऐसे समय में किया गया जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों ने यहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. विधायक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का सामूहिक आग्रह करने राज्यपाल के पास गए थे.

BJP congress cm-ashok-gehlot sachin-pilot rajasthan cm
      
Advertisment