logo-image

Rajasthan Politics : 5 अगस्त तक संजय जैन न्यायिक हिरासत में, 29 जुलाई को लिया जाएगा ऑडियो सैंपल

राजस्थान में सियासी संकट के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले में एसओजी (SOG) ने आरोपी संजय जैन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से संजय जैन को 5 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Updated on: 24 Jul 2020, 05:29 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में सियासी संकट के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले में एसओजी (SOG) ने आरोपी संजय जैन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से संजय जैन को 5 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ऑडियो टेप मामले में 29 जुलाई को संजय जैन का वॉइस सैंपल लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सियासी हलचल के बीच कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर किया वार, कह दी ये बड़ी बात

दरअसल, 17 जुलाई को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने जयपुर के होटल व्यावसायी संजय जैन को गिरफ्तार किया था. अशोक गहलोत सरकार गिराने को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद राजस्थान की सरजमीं पर सियासी संग्राम तेज हो गया था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान HC बागी कांग्रेस विधायकों की याचिका पर आदेश पारित कर सकता है : सुप्रीम कोर्ट

इस प्रकरण में एसओजी ने बीकानेर के लूणकरणसर के मूल निवासी संजय जैन को गिरफ्तार किया था. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी और कांग्रेस के कुछ विधायक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रहे थे. कांग्रेस के मुताबिक, ऑडियो क्लिप में कांग्रेस से निलंबित विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह, बीजेपी नेता संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विधायकों की खरीद-फरोख्त के बारे में बात कर रहे हैं.