बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर संजय राउत की अपमानजनक टिप्पणी की कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने निंदा की है. महाराष्ट्र सरकार में सत्तारूढ़ दल की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने शिवसेना पर बड़ा हमला बोला है. संजय निरुपम ने शिवसेना पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने कंगना रनौत की मुंबई (Mumbai) को लेकर दिए बयान का भी विरोध किया है.
यह भी पढ़ें: कंगना से माफी नहीं मांगेंगे संजय राउत, कहा-पहले वह माफी मांगे
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा, 'कंगना रनौत ने मुंबई पर जो टिप्पणी की, वह हम सबको अमान्य है. उसकी सबने निंदा की. मगर शिवसेना ने छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर कंगना को हरामखोर कहा- यह शिवसेना की नीचता है. उनके नाम पर सरेआम गाली-गलौज करना महाराज का अपमान है. सरकार में बैठे लोगों को इस आचरण की निंदा करनी चाहिए.'
दरअसल, इस पूरे हंगामे की शुरुआत कंगना के उस बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता संजय राउत उन्हें मुंबई वापस न लौटने कहा गया था. इस बयान के बाद कंगना ने एक ट्वीट में लिखा, 'संजय राउत ने मुझे खुले में धमकी दी है और मुंबई नहीं आने को कहा है, मुंबई की गलियों में आज़ादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फ़ीलिंग क्यों दे रहा है?'
यह भी पढ़ें: कंगना को गाली पर उद्धव की चुप्पी, उठते सवालों में याद आए बाला साहब
कंगना ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'एक बड़े स्टार के मारे जाने के बाद मैंने ड्रग और फिल्म माफिया के रैकेट के बारे में आवाज उठाई. मैं मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करती क्योंकि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की शिकायत को नजर अंदाज किया था. उन्होंने सबसे कहा था कि वो लोग उसे मार देंगे, बावजूद इसके उन्हें मार दिया गया. मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, क्या इसका ये मतलब है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री या मुंबई से नफरत करती हूं.'
मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने पर कंगना रनौत की काफी आलोचना हुई. लेकिन इस दौरान शुक्रवार को कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था, 'मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने अब आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है, मैं उस समय को पोस्ट करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.'
यह भी पढ़ें: कंगना के वो बयान जिनपर बिफर पड़ी है महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना
इस पर जब संजय राउत से सवाल पूछा गया तो वह आपा खो बैठे और कंगना रनौत के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. संजय राउत ने कहा, 'क्या होता है कानून...जो लड़की ने बात की वह कानून है? ह..... है वह लड़की, आप उसकी वकालत कर रहे हैं. उसने शिवाजी महाराज का अपमान किया है. महाराष्ट्र का अपमान किया है.'
यह भी पढ़ें: कंगना पर संजय राउत की अपमानजनक टिप्पणी पर NCW ने लिया संज्ञान
यह भी पढ़ें: Sushant Case Live : CBI ने एंबुलेंस कर्मचारियों और मालिक को DRDO बुलाया