logo-image

कंगना के वो बयान जिनपर बिफर पड़ी है महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना

सोशल मीडिया पर अपने बयानों से कंगना भूचाल भी ला देती हैं. हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे बयान दिए जिन से महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना में तिलमिला उठी है

Updated on: 05 Sep 2020, 03:33 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कंगना अपनी फिल्मों में की गई बेहतरीन एक्टिंग से अक्सर लोगों का दिल जीत लेती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर अपने बयानों से कंगना भूचाल भी ला देती हैं. हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे बयान दिए जिन से महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना (Shiv Sena) में तिलमिला उठी है. हमेशा बेखौफ होकर बोलने वालीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इन दिनों अपने ट्वीट्स से हंगामा मचा दिया है. हम आपको दिखाते हैं कंगना के वो ट्वीट जिन से हिल गई है महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना.

सोशल मीडिया पर कंगना के बयानों से मचे हंगामे की शुरुआत होती है शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के उस बयान से जिस में उन्होंने कंगना पर मुंबई पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मुंबई वापस न लौटने की सलाह दी थी. इस बयान के बाद कंगना ने अपनी बात रखने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और ट्वीट करते हुए लिखा, 'संजय राउत ने मुझे खुले में धमकी दी है और मुंबई नहीं आने को कहा है, मुंबई की गलियों में आज़ादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फ़ीलिंग क्यों दे रहा है?

यह भी पढ़ें: कंगना को अभिनेता पुनीत वशिष्ठ का समर्थन, कहा- मैं जाऊंगा एयरपोर्ट से लेने

इस ट्वीट के बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'एक बड़े स्टार के मारे जाने के बाद मैंने ड्रग और फिल्म माफिया के रैकेट के बारे में आवाज उठाई. मैं मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करती क्योंकि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की शिकायत को नजर अंदाज किया था. उन्होंने सबसे कहा था कि वो लोग उसे मार देंगे, बावजूद इसके उन्हें मार दिया गया. मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, क्या इसका ये मतलब है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री या मुंबई से नफरत करती हूं.'

यह भी पढ़ें: क्या कंगना रानौत से डर गई शिवसेना, गाली-गलौच पर उतरे संजय राउत

वहीं शुक्रवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने अब आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है, मैं उस समय को पोस्ट करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.'

कंगना ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए. कंगना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है. और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?'

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए बॉलीवुड की क्वीन ने लिखा, 'इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो, मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र केलिए ?'

यह भी पढ़ें: शिवसेना MLA की कंगना रनौत को धमकी- मुंबई में कदम रखा तो...

अब हम आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला? दरअसल, पूरा विवाद दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दिखाया गया है कि सुशांत की मौत और बॉलीवुड में ड्रग माफुया के बीच भी कनेक्शन हो सकता है. इसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर लिखा कि वो बॉलीवुड और ड्रग माफ़िया के बीच के नेक्सस को बेनकाब कर सकती हैं, अगर उन्हें पुलिस सुरक्षा मिले.

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि उन्हें माफ़िया और गुंडों से ज़्यादा डर मुंबई पुलिस से लगता है. उन्हें हिमाचल प्रदेश की सरकार से सुरक्षा चाहिए या फिर केंद्र सरकार से सुरक्षा चाहिए. मुंबई पुलिस की सुरक्षा नहीं चाहिए. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इसी ट्वीट के जवाब में संजय राउत ने कहा था कि अगर उन्हें मुंबई पुलिस से इतना ही डर लगता है तो वो मुंबई ना आएं.