Bihar Elections: चुनाव आयोग ने देशवासियों से पूछे 10 सवाल, आप भी दे सकते हैं जवाब

Bihar Elections: देश में इन दिनों बिहार में जारी एआईआर मुद्दा चर्चाओं में हैं. चुनाव आयोग ने जनता से पांच सवाल किए हैं. आखिर वे पांच सवाल कौन से हैं, आइये जानते हैं.

Bihar Elections: देश में इन दिनों बिहार में जारी एआईआर मुद्दा चर्चाओं में हैं. चुनाव आयोग ने जनता से पांच सवाल किए हैं. आखिर वे पांच सवाल कौन से हैं, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
EC file

File Photo : (NN)

Bihar Elections: चुनाव आयोग और विपक्षी दलों के बीच बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर को लेकर लगातार खींचतान हो रही है. इस बीच मंगलवार को चुनाव आयोग ने एआईआर प्रक्रिया तेज करते हुए देशवासियों से पांच सवाल किए हैं. इस सवालों का उद्देश्य मतदाता सूची को विश्वसनीय, शुद्ध और पारदर्शी बनाना है, जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित किए जा सके.  

Advertisment

एसआईआर मुद्दे और चुनाव आयोग से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें- Vote Chori Row: वोट चोरी के आरोपो पर इलेक्शन कमिशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- आयोग भेदभाव नहीं करता है

Bihar Elections: आयोग ने भारतीयों से की ये अपील

आयोग ने भारतीयों से अपील की है कि अभियान में सहयोग करें, जिससे मतदाता सूची से अयोग्य व्यक्तियों के नाम हटाए जा सकें और सारे योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता लिस्ट में शामिल किया जा सके.  

एसआईआर मुद्दे और चुनाव आयोग से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें- Bihar SIR Case: सियासी दलों की चुप्पी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई हैरानी, कहा- आप लोग क्या कर रहे हैं

Bihar Elections: आयोग द्वारा पूछे गए सवालों की लिस्ट-

1. मतदाता सूची की गहन जांच होनी चाहिए या फिर नहीं?

2. ⁠मरे हुए लोगों के नाम हटाने चाहिए या फिर नहीं?

3. ⁠जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दो और दो से अधिक बार हैं तो उनके नाम एक ही जगह होना चाहिए या फिर नहीं?

4. जो लोग दूसरी जगह बस गए हैं, उनके नाम हटाने चाहिए या फिर नहीं?

5. ⁠विदेशियों के नाम हटाने चाहिए या फिर नहीं?

एसआईआर मुद्दे और चुनाव आयोग से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें- Bihar Elections: बांग्लादेश-म्यांमार के लोग वोटर लिस्ट में नाम डलवाने की कर रहे हैं कोशिश, SIR अभियान से सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

Bihar Elections: जानें चुनाव आयोग ने क्या कहा

आयोग ने कि अगर इन सवालों का जवाब आपका हां है तो चुनाव आयोग को मतादाता सूची को शुद्ध करने के कठिन काम को सफल बनाने में अपना योगदान दें. 

एसआईआर मुद्दे और चुनाव आयोग से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें- Bihar Elections: SIR मुद्दे पर चिराग पासवान का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा- सबूत है तो दिखाएं

एसआईआर मुद्दे और चुनाव आयोग से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें-Bihar Elections: वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ने वाली है राहुल गांधी की ताकत, हिंदुत्व की पॉलिटिक्स ऐसे चमकाएगी कांग्रेस

EC Bihar bihar-elections
Advertisment