Bihar Elections: वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ने वाली है राहुल गांधी की ताकत, हिंदुत्व की पॉलिटिक्स ऐसे चमकाएगी कांग्रेस

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-राजद वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही है. यात्रा में अब प्रियंका गांधी शामिल होने वाली हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-राजद वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही है. यात्रा में अब प्रियंका गांधी शामिल होने वाली हैं. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Priyanka Gandhi Join Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra today ahead Bihar Elections 2025

Rahul Gandhi (X@yadavtejashwi)

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. सभी दल चुनाव में अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं. इस बीच, राहुल गांधी ने बिहार में कांग्रेस की कमान अपने हाथ में ले ली है. राहुल गांधी इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिससे वे जनता के बीच अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 17 अगस्त को सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई थी, जो 1 सितंबर तक चलेगी. 

राहुल गांधी को मिलने वाली है ताकत

Advertisment

1300 किलोमीटर लंबी यात्रा के माध्यम से कांग्रेस और महागठबंधन 23 जिलों की 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. अब राहुल गांधी को ताकत मिलने वाली है, क्योंकि प्रियंका गांधी यात्रा में शामिल होने वाले हैं. भाई को बहन का साथ मिलने से यात्रा और जोश के साथ बढ़ेगी. 

ऐसा रहेगा प्रियंका का दो दिवसीय कार्यक्रम

बता दें, प्रियंका गांधी दो दिनों के दौरे पर बिहार पहुंच रही हैं. प्रियंका 26-27 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा में शामिल होंगी. 26 अगस्त को भाई-बहन सुपौल और मधुबनी में यात्रा करेंगे. 27 अगस्त को प्रियंका जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. 

एनडीए के किले में सेंधमारी की कोशिश

प्रियंका गांधी बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रोड शो भी करेंगी. एक्टिव पॉलिटिक्स में आने के बाद से प्रियंका बिहार में पहला सियासी कार्यक्रम करने वाली हैं. खास बात है कि दरभंगा और मुजफ्फरपुर भाजपा और एनडीए का गढ़ मानी जाती हैं. हालांकि, एक जमाने में ये इलाके कांग्रेस के मजबूत किलों में गिने जाते थे, जिसमें भाजपा ने सेंधमारी की और उस पर कब्जा कर लिया. कांग्रेस आलाकमान दोबारा अपना किला छीनने की कोशिश कर रहा है. 

हिंदुत्व की छवि बनाने की कोशिश

प्रियंका गांधी का जानकी मंदिर जाना एक रणनीतिक कदम प्रतीत हो रहा है. कांग्रेस सत्ता पक्ष के हिंदुत्व एजेंडे का काउंटर चाह रही है.  जानकी मंदिर जाकर प्रियंका आम आदमी से जुड़ने की कोशिश करेंगी. कांग्रेस इस कदम से खुद पर लगे मुस्लिम परस्ती के ठप्पे को हटाना चाहती है. कांग्रेस का ये कदम आखिर कितना कारगर होगा, ये तो अब आने वाले समय में ही पता चल पाएगा. 

Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले BJP ने गिरिराज सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी, इन नेताओं को भी सौंपी कमान, जानें क्या है रणनीति

priyanka-gandhi rahul gandhi Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment