/newsnation/media/media_files/2025/08/17/election-commission-2025-08-17-15-57-56.jpg)
election Commission Photograph: (DD)
Vote Chori Row: राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेस कुमार सहित कआ अधिकारी वहां मौजूद हैं. सीईसी कुमार ने कहा कि भारत के संविधान के अनुसार, 18 साल की आयु वाले प्रत्येक भारतीय को वोट करने का अधिकार है. सभी राजनीतिक दलों का जन्म चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन के बाद ही होता है. ऐसे में चुनाव आयोग कैसे किसी दल के साथ भेदभाव कर सकता है.
#WATCH | Delhi: Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says, "We saw a few days ago that photos of many voters were presented to the media without their permission. Allegations were made against them, they were used. Should the Election Commission share the CCTV videos of any… pic.twitter.com/WcOIBTSBMS
— ANI (@ANI) August 17, 2025
Vote Chori Row: चुनाव आयोग अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा
कुमार ने आगे कहा कि चुनाव आयोग के लिए न तो कोई भी पक्ष है और न ही कोई विपक्ष. हर कोई समान है. कोई भी हो, किसी भी राजनीतिक दल से संबंध हो लेकिन चुनाव आयोग अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा.
Some voters alleged double voting. When asked for proof, no answer was given. Neither the Election Commission nor any voter is afraid of such false allegations.
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 17, 2025
- Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar#BiharSIR2025 | #ElectionCommission | @ECISVEEP | @SpokespersonECI |… pic.twitter.com/IhkTfbGcfd
Vote Chori Row: चुनाव आयोग ने कहा- त्रुटि सुधार के लिए SIR किया जा रहा
सीईसी कुमार ने कहा कि वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल करना सही नहीं है. भारत के संविधान का अपमान किया जा रहा है. सुधार के लिए एसआईआर किया जा रहा है. बिहार में सात करोड़ मतदाता चुनाव आयोग के साथ है. मतदाता सूची में जिनका नाम है, सिर्फ वही वोट दे रहे हैं. चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर देश में राजनीति हो रही है. जनता का अपमान करना संविधान का अपमान करना होता है.
#WATCH | For the Election Commission, everyone is equal. Regardless of political affiliation, the Election Commission will not step back from its constitutional duty: Gyanesh Kumar, Chief Election Commissioner @ECISVEEP@SpokespersonECI#BiharSIR2025#BiharElections2025… pic.twitter.com/eCOx9n7gh0
— DD News (@DDNewslive) August 17, 2025