Bihar Elections: देश भर में एसआईआर का मुद्दा छाया हुआ. बिहार की राजधानी पटना से निकलकर ये मुद्दा अब दिल्ली तक पहुंच गया है. कांग्रेस सासंद शशि थरूर और राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार इस मुद्दे पर सरकार और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं. इस बीच, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद को खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल जी, कांग्रेस या फिर आरजेडी के पास सबूत हैं तो दिखाएं.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि ये सिर्फ हंगामा करते हैं. सदन नहीं चलने देते हैं. सिर्फ हंगामा करते हैं. कोई भी घुसपैठिया भारत में आकर हमारे वोटिंग अधिकार का प्रयोग न कर पाए, ये हम सब की जिम्मेदारी है. अब तक ये लोग ईवीएम का बहाना ढूंढते थे. अब इन्होंने इसका बहाना बना लिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को दे दिया ओपन चैलेंज, ये है पूरा मामला
Bihar Elections: इनमें चुनाव बहिष्कार की हिम्मत नहीं- चिराग पासवान
तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार करने पर चिराग पासवान ने कहा कि वे सिर्फ धमकी देते हैं. चिराग ने कहा कि अगर इनमें हिम्मत है तो वे चुनाव का बहिष्कार करके दिखा दें. इनमें हिम्मत ही नहीं है. ये सिर्फ धमकी देने का काम करते हैं. वोटरों को डरा-धमकाकर ये जीतना चाहते हैं. ये सिर्फ झूठ बोलते हैं. वे सिर्फ भ्रम फैलाते हैं. कांग्रेस और राजद हार देखकर डरे हुए हैं.
Bihar Elections: राहुल गांधी ने लगाए ये आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में एसआईआर के नाम पर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास वोट चोरी करने के चुनाव आयोग के 100 फीसद पुख्ता सबूत हैं. हम उन्हें सामने लेकर आएंगे.
Bihar Elections: चुनाव आयोग ने दिया ये डेटा
चुनाव आयोग ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है. प्रक्रिया में 99.8 फीसद वोटर कवर हो चुके हैं. 7.23 करोड़ वोटर्स ने इस पर विश्वास जताया है. एआईआर के बाद करीब 56 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से काटा जाएगा. 22 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. 35 लाख मतदाता पलायन कर चुके हैं. वहीं, सात लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनका नाम एक से अधिक जगह है.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका