Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका

Bihar Elections: सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे बिहार के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. नीतीश कुमार ने चुनाव से शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ा ऐलान किया है.

Bihar Elections: सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे बिहार के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. नीतीश कुमार ने चुनाव से शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ा ऐलान किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
nitish kumar

Nitish Kumar (ANI)

Bihar Elections: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को रोजगार की बड़ी सौगात दे दी है. सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित करवाने का आदेश दिया है. सीएम ने खुद एक्स पर इस बात की जानकारी दी. खास बात है कि इस परीक्षा में महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. 

Advertisment

Bihar Elections: खुद सीएम ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी

नीतीश कुमार ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा विभाग को हमने कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की रिक्तियां की गिनती तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए टीआरई-4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए. राज्य सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस नियुक्ति में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को दिया जाएगा.

Bihar Elections: डिप्टी सीएम ने शुरुआत में ही दे दी जानकारी 

बता दें, इस साल जनवरी में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि चौथे चरण में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया था कि चुनाव से पहले ही कर ली जाएगी. बता दें, टीआरई-3 में करीब 20 हजार से ज्यादा पद खाली रह गए थे. इन खाली पदों को भी टीआरई-4 में शामिल किया जाएगा. 

ये खबर भी पढ़ें- Bihar Free Bijli: बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव

Bihar Elections: शिक्षक के लिए ये रहेगी पात्रता

बीपीएससी टीआरई-4 में भी टीआरई 1, 2, 3 जैसे ही योग्यकता जरूरी है. इसके तहत प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए 12वीं पास होने के साथ-साथ डीएलडी होना जरूरी है. मिडिल स्कूल के लिए ग्रेजुएशन के साथ डीएलडी जरूरी है. माध्यमिक शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ डीएलडी या फिर बीएड जरूरी है. 

 

Nitish Kumar Bihar Elections 2025
      
Advertisment