/newsnation/media/media_files/2024/10/22/Gb6hN73kKjtfR3Ri6pBg.jpg)
Nitish kumar (ANI)
Bihar Free Bijli: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. साल के अंत में चुनाव होंगे. चूकिं विधानसभा चुनाव में अब कम ही समय बचा है, जिस वजह से हर दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को एक और बड़ खुशखबरी दे दी है. बिहार के लोगों को अब फ्री बिजली मिलेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब 125 यूनिट तक एक भी रुपये नहीं देने पड़ेंगे.
Bihar Free Bijli: खुद सीएम ने पोस्ट करके दी जानकारी
नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से सस्ती दरों पर हर किसी को बिजली उपलब्ध करवा रहे हैं. हमने अब तय कर लिया है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई महीने का जो बिल आएगा, उसमें ही प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक की बिजली के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा.
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
Bihar Free Bijli: सोलर पैनल से दी जाएगी मदद
नीतीश कुमार के फैसले से एक करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने ये भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या फिर नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा.
Bihar Free Bijli: गरीब परिवारों के सोलर पैनल लगवाई का खर्च उठाएगी नीतीश सरकार
बिहार सीएम ने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. बाकी लोगों के लिए भी सरकार सहायता करेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: क्या आप बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे? चिराग पासवान बोले- ये बहुत गंभीर पद है