Bihar Elections 2025: क्या आप बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे? चिराग पासवान बोले- ये बहुत गंभीर पद है

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच असल मुकाबला होने वाला है.

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच असल मुकाबला होने वाला है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
chirag paswan

Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. साल के अंत में प्रदेश में मतदान होगा. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पारा प्रदेश में हाई होता जा रहा है. बिहार में इस बार भी मुख्य मुकाबला भाजपा वाले एनडीए और राजद वाले इंडी गठबंधन के बीच में है. एनडीए से नीतीश कुमार तो इंडी ने तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा है. हालांकि, प्रशांत किशोर भी अपनी पार्टी के साथ इस बार मैदान में हैं. पीके एनडीए या फिर इंडी गठबंधन, किसे झटका देंगे, ये देखने वाली बात होगी. 

Advertisment

Bihar Elections 2025: सीएम पद के बारे में क्या बोले चिराग

इस बीच चिराग पासवान का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की तो इच्छा नहीं जताई है लेकिन वे चाहते हैं कि उनकी पार्टी से ही कोई व्यक्ति डिप्टी सीएम बने. चिराग हाल में एक इंटरव्यू में गए थे. इस दौरान पासवान ने कहा कि इस परिस्थिति में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार के पास ही बिहार को बढ़ाने का अनुभव है. इस वजह से गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चर्चा नहीं होगी.

Bihar Elections 2025: क्या आप डिप्टी सीएम बनेंगे

इंटरव्यू में उनसे आगे पूछा गया कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार आती है तो क्या आप डिप्टी सीएम बनेंगे. इस बारे में पासवान ने कहा कि मुझे किसी भी पद का लालच नहीं है. डिप्टी सीएम एक गंभीर पद है. इंटरव्यू में उन्होंने इच्छा जताई कि मै चाहता हूं कि मेरा पार्टी का कार्यकर्ता जो बिहार में दिन-रात जमीनी स्तर पर मेहनत कतर रहा है. उस ये पद मिलना चाहिए.

Bihar Elections 2025: अब बीजेपी ने क्या कहा?

चिराग के बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि वे डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते हैं, ये बड़ा बयान है. ये एनडीए की मजबूती का उदाहरण है.

 

bihar-elections Bihar Elections 2025
      
Advertisment