Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को दे दिया ओपन चैलेंज, ये है पूरा मामला

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गर्मा गई है. सत्ता-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर अब जमकर हमला बोल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर….

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गर्मा गई है. सत्ता-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर अब जमकर हमला बोल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bihar Deputy CM Vijay Sinha Open Challenge to Tejashwi Yadav Bihar Elections

Deputy CM Vijay Sinha and Tejashwi Yadav

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. साल के अंत तक प्रदेश में चुनाव हो सकते हैं. चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं, जिस वजह से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रहीं हैं. बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश में मुख्य मुबाकला वैसे तो इंडी गठबंधन और एनडीए के बीच है लेकिन इस बार प्रशांत किशोर भी जमीन पर लगकर काम कर रहे हैं. वे भी चुनाव में खेला कर सकते हैं. 

Advertisment

बिहार चुनाव की ये खबर भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Bihar Elections: तेजस्वी यादव ने लगाया ये आरोप

चुनाव से पहले बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है. सदन में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बीच तीखी नोंकझोंक दिखाई दी. तीखी बहस के बाद तेजस्वी यादव ने आरोप लगाए कि वे जब एसआईआर मुद्दे पर बात कर रहे थे, तब डिप्टी सीएम ने कहा कि यहीं बोलता रहेगा क्या खाली. तेजस्वी ने दावा किया कि लखीसराय से इस बार सिन्हा हारेंगे. अब सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार किया और उनको चेतावनी दी. 

बिहार चुनाव की ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका

Bihar Elections: डिप्टी सीएम ने दी खुली चुनौती

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर हिम्मत है तो लखीसराय में आइये और चुनाव लड़कर देख लीजिए.  वे 2010 से भी ज्यादा खराब स्थिति में रहेंगे. मेरे लिए वे चिंतित न हों. वे अपने दल पर ध्यान दें.

बिहार चुनाव की ये खबर भी पढ़ें- Bihar Free Bijli: बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव

Bihar Elections: जनता वंशवादी राजनीति करने वाले लोगों को हरा देगी- सिन्हा

बुधवार को विजय सिन्हा ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव वंशवादी राजनीति करने वाले नहीं जीतेंगे. सत्ता हथियाने की उनकी नीयत को जनता द्वारा नाकाम कर दिया जाएगा. वंशवादी सोने के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं. वे चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे मनाते हैं. जो ईमानदारी से जनता की सेवा के लिए काम करता है, चुनाव वही जीतेगा. 

बिहार चुनाव की ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: क्या आप बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे? चिराग पासवान बोले- ये बहुत गंभीर पद है

bihar-elections Bihar Elections 2025
      
Advertisment