PM Modi Bihar Visit: बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी एक बार फिर से बिहार आने वाले हैं. वे बिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात भी देंगे.

PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी एक बार फिर से बिहार आने वाले हैं. वे बिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात भी देंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi File 1

PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार आने वाले हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के दौरान, पीएम मोदी करोड़ों रुपये की परियोजना बिहार को सौंपेंगे. साथ ही पीएम मोदी बिहार के लिए चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन प्रदेश के कई शहरों को आपस में जोड़ेगी और लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाएगी. 

Advertisment

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने कहा- बिहार की विकास यात्रा में एतिहासिक दिन होने वाला है 18 जुलाई

पीएम के दौरे से राज्‍यों में खुशी का माहौल है. बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर बिहार दौरे के बारे में एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि ‘बिहार की विकास यात्रा में कल 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे.’

PM Modi Bihar Visit: पंडित दीनदयाल मंडल को भी जोड़ेंगी ये ट्रेनें

दिल्ली से वैसे तो कई सारी ट्रेनें बिहार आती हैं लेकिन बिहारवासियों को शुकवार को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी. खास बात है कि ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल मंडल को भी जोड़ेगी. 

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के जनसभा में शामिल हो सकते हैं पांच लाख लोग

मोतिहारी में पीएम मोदी की रैली में करीब पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है. खुद पूर्वी चंपारण जिले के कलेक्टर सौरभ जोरवाल ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रैलीस्थल पर जनता के लिए हर एक व्यवस्थाएं की गई है. उम्मीद है कि रैली में पांच लाख लोग शामिल हो सकते हैं. इसी वजह से 10 हजार बसों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है. जिला एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है. 

PM modi Bihar bihar-elections PM Modi Bihar Visit Bihar Elections 2025
      
Advertisment