Texas Flood: अमेरिका के टेक्सास में भारी बारिश के बाद आई बाढ़, अब तक 51 लोगों की मौत, 27 लड़कियां लापता
'बिहार में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
अशोक डिंडा ने 'गिल एंड कंपनी' को सराहा, बोले- इंग्लैंड हमारी पेस बैटरी से भयभीत
एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं Suresh Raina, सामने आई तमिल फिल्म की पहली झलक
'घायल हूं, इसलिए घातक हूं', रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का टीजर जारी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
हैपी बर्थडे माही : वो भारतीय कप्तान, जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी
Sawan 2025: सावन में कैलाश छोड़कर कहां जाते हैं महादेव, जानिए इसके पीछे का रहस्य
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट जीतेगा या नहीं भारत? इस मैदान के रिकॉर्ड्स देख आप खुद कर लीजिए फैसला
Donald Trump Security Breach: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक, F-16 लड़ाकू विमान ने तुरंत भरी उड़ान

Delhi Assembly Election 2020: 1998 से इस सीट पर लगातार जीत हासिल कर कांग्रेस के विजय रथ को AAP ने रोक था

लववी 1998 से लेकर 2013 तक लगातार 4 बार जीत दर्ज की थी. 1993 में कांग्रेस के दर्शन कुमार बहल ने परचम लहराया था

लववी 1998 से लेकर 2013 तक लगातार 4 बार जीत दर्ज की थी. 1993 में कांग्रेस के दर्शन कुमार बहल ने परचम लहराया था

author-image
Sushil Kumar
New Update
Delhi Assembly Election 2020: 1998 से इस सीट पर लगातार जीत हासिल कर कांग्रेस के विजय रथ को AAP ने रोक था

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

गांधी नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली का एक विधान सभा क्षेत्र है. यह पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा है. जिसमें गांधी नगर की क्रम संख्या 61 है. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल कुमार वाजपेयी हैं. उन्होंने 2015 में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. 1998, 2003, 2008 और 2013 में कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली ने जीत दर्ज की थी. लववी 1998 से लेकर 2013 तक लगातार 4 बार जीत दर्ज की थी. 1993 में कांग्रेस के दर्शन कुमार बहल ने परचम लहराया था. 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्ट के अनिल कुमार वाजपेयी को 50946 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार जितेन्दर को 43464 वोट मिले थे. अनिल कुमार वाजपेयी ने जितेन्दर को 7482 वोटों से हराया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2020: केजरीवाल की आंधी में उड़ा था BJP का किला, जानें कृष्णा नगर विधानसभा सीट के बारे में

दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों में शामिल गांधी नगर विधानसभा सीट पूर्वी दिल्‍ली जिले का हिस्‍सा है. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. यह क्षेत्र 1972 में विधानसभा सीट घोषित किया गया था. उस वक्त यहां से कांग्रेस के इंदर सिंह आजाद विधायक बने थे. उन्‍होंने भारतीय जनसंघ के सोमनाथ को हराया था. 1998 से इस सीट पर लगातार जीत हासिल कर कांग्रेस के विजय रथ को 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने रोक दिया. गांधी नगर विधानसभा में कुल 168799 (1 लाख 68 हजार 7 सौ 99) मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 95809 हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 72988 हैं.

प्रमुख समस्याएं

लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. कच्ची कालोनी को पक्का कराने की कवायद काफी सालों से चल रही है, लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई. वहां के लोगों को मुलभूत सुविधाएं भी सही से नहीं मिल पा रही हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जनता की उम्मीदें

सरकार किसी की भी बने, लेकिन जनता को सिर्फ विकास पर भरोसा है. जनता विकास के नाम पर वोट करना चाहती है. लोगों को अच्छे स्वास्थ्य, बच्चों के लिए शिक्षा, सड़क, पानी, सुरक्षा, परिवहन, जाम से छुटकारा, युवाओं को रोजगार मिले. अबकी बार जनता इन्हीं मुद्दों पर बदन दबाएगी.

Source : News Nation Bureau

congress Delhi election delhi assembly election 2020 Amrinder Singh Lovely
      
Advertisment