Texas Flood Update: अमेरिका के टेक्सास राज्य में इनदिनों भारी बारिश के बाद बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. बताया जा रहा है कि इस बाढ़ में 27 लड़कियां लापता हैं. फिलहाल पूरे इलाके में राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शनिवार को बचाव दल ने मध्य टेक्सास के तबाह हो चुके भूभाग में पेड़ों, पलटी हुई कारों और कीचड़ से भरे मलबे में भी तलाशी अभियान चलाया. हालांकि बचाव दल को किसी भी व्यक्ति के जीवित खोजने में कामयाबी नहीं मिली.
बाढ़ में लापता हुईं 27 लड़कियां
बताया जा रहा है कि इस बाढ़ में 27 लड़कियां लापता हैं. जिनकी दिन रात तलाश की जा रही है. हालांकि बचाव दल को अभी तक किसी का कोई पता नहीं मिला है. इन सभी लड़कियों को तब से नहीं देखा गया जब से उनके शिविर में बाढ़ का पानी भर गया. जानकारी के मुताबिक, केर काउंटी में बाढ़ ने कम से कम 43 लोगों की जान गई है. मरने वालों में 15 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं आस-पास के काउंटियों में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है. वहीं अधिकारियों ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि केर काउंटी में नदी के किनारे स्थित ईसाई ग्रीष्मकालीन शिविर कैंप मिस्टिक के बच्चों के अलावा कितने लोग लापता हैं, जहां से अधिकांश मृतकों को बरामद किया गया है.
बता दें कि शुक्रवार तड़के पहले ग्वाडालूप नदी पर विनाशकारी पानी की तेज लहरें देखी गईं. जिनकी ऊंचाई 26 फीट तक थी. इस विनाशकारी बाढ़ में घर और सैकड़ों वाहन बह गए. मौसम विभाग के मुताबिक, खतरा अभी भी टला नहीं है, क्योंकि शनिवार को सैन एंटोनियो के बाहर के समुदायों में भारी बारिश का दौर देखने को मिला. इसके बाद विभाग ने और बाढ़ की चेतावनी दी है.
हेलीकॉप्टर से चलाया जा रहा बचाव अभियान
बाढ़ के बाद इलाके में बड़ा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. कई लोग पेड़ों में फंसे हुए देखे गए. बचाव दल नाव और ड्रोन से भी बाढ़ में फंसे हुए लोगों की निगरानी और बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Dalai Lama Birthday: ‘मैं 30-40 साल और जीऊंगा’, अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा
ये भी पढ़ें: Donald Trump Security Breach: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक, F-16 लड़ाकू विमान ने तुरंत भरी उड़ान