Maharashtra Elections Results: महाराष्ट्र में जश्न का माहौल, भाजपा मुख्यालय में छनी जलेबी, नेताओं ने की पूजा-अर्चना

Maharashtra Elections Results: महाराष्ट्र में जश्न का माहौल, भाजपा मुख्यालय में छनी जलेबी, नेताओं ने की पूजा-अर्चना  : महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव और उसके साथ उपचुनावों में परिणाम सामने आ रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. 

Maharashtra Elections Results: महाराष्ट्र में जश्न का माहौल, भाजपा मुख्यालय में छनी जलेबी, नेताओं ने की पूजा-अर्चना  : महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव और उसके साथ उपचुनावों में परिणाम सामने आ रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
sanjay nirupam

sanjay nirupam

महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव और उसके अलावा हुए उपचुनावों के रिजल्ट सामने आ रहे हैं. काउंटिंग प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इस बीच राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. वहीं कुछ पार्टी कार्यालयों में जश्न का माहौल देखा जार रहा है. कुछ जगहों पर पहले से जश्न की तैयार हो रही है. वहीं कहीं कांटे की टक्कर देखी जा रही है. सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. इसके साथ पूजा-प्रार्थनाओं का दौर भी देखा गया है. इस दौरान सिद्धिविनायक पहुंचीं शिवसेना की शायना एनसी ने शनिवार को मतगणना से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की. 

Advertisment

इस दौरान उन्होंने मुम्बादेवी क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा. शायना एनसी के अनुसार, मुम्बादेवी के लोगों के लिए क्लस्टर विकास और आवास सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभरा है. वहीं महिलाओं की बात की जाए तो उन्हें सुरक्षा और सुविधा देनी चाहिए. यहां पर न तो अस्पताल हैं, न स्कूल.

महायुति ने की वापसी के लिए प्रार्थना 

शायना एनसी का कहना है कि उन्हें लगता है कि पूरे क्षेत्र में सही विकास योजना तैयार होगी. इससे एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र में बदला जा सकेगा. आज यह राज्य का सबसे पिछड़ा क्षेत्र बन चुका है. सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर उन्होंने कहा,"मैं महायुति सरकार की फिर से वापसी को लेकर आशीर्वाद लेने आई हूं. इस तरह से हम  जनता की सेवा में निरंतर कार्य करते रहेंगे." 

जलेबी छाने जाने की तस्वीर सामने आई

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर जलेबी छाने जाने की तस्वीर सामने आई हैं. महाराष्ट्र में महायुति एक फिर से अपनी वापसी का दावा कर रही है. ऐसे में यहां पर जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अब इंतजार मतगणना के पूरे होने की है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवारों ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किया. उन्होंने पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना की. 

सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया

अंधेरी ईस्ट से प्रत्याशी मुरजी पटेल ने भी सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया. वहीं, डिंडोशी विधानसभा सीट से उम्मीदवार संजय निरुपम ने मंदिर में दर्शन किए हैं. मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में सेलेब्रिटी और नेता दर्शन को लेकर पहुंचते रहे हैं. 'मेरी तरह ही शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की पार्टी के सभी उम्मीदवार जीतेंगे' सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे संजय निरुपम ने कहा, "मैं यहां श्री सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने आया हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी कृपा से मैं इस चुनाव में विजयी होऊंगा. मेरी तरह ही शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे, और महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार बनेगी."

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने महायुति की बड़ी जीत का दावा किया है. वह  मतगणना के दौरान बप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. राहुल नार्वेकर के अनुसार, महायुति 175 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करने वाले हैं. उनका कहना है ​कि जनता ने हमारे विकास कार्यो और नीतियों पर काफी भरोसा किया है. इस बार जनादेश महायुति   के पक्ष में होगा."

newsnation maharashtra election Newsnationlatestnews Maharashtra Election 2024 Maharashtra Election 2024 Date
Advertisment