4-व्हील डायरेक्शनल स्टीयरिंग से लैस होगा साइबरट्रक, Elon Musk का बयान

इलेक्ट्रेक ने बताया कि अब सीईओ (Elon Musk) ने पुष्टि की है कि टेस्ला साइबरट्रक में 4-व्हील स्टीयरिंग होने जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Elon Musk Tesla

Elon Musk Tesla ( Photo Credit : IANS )

एलन मस्क (Elon Musk) ने पुष्टि की है कि टेस्ला साइबरट्रक (Tesla Cybertruck) 4-व्हील डायरेक्शनल स्टीयरिंग से लैस होगा, जिसके परिणामस्वरूप हमर ईवी के क्रैब मोड के समान एक फीचर होगा. पिछले वर्ष के दौरान एलन मस्क (Elon Musk Latest News) उत्पादन की शुरूआत से पहले टेस्ला के साइबरट्रक के एक अद्यतन संस्करण का अनावरण करने के बारे में बात कर रहे हैं. इलेक्ट्रेक ने बताया कि अब, सीईओ ने पुष्टि की है कि टेस्ला साइबरट्रक (Tesla Cybertruck Latest News) में 4-व्हील स्टीयरिंग होने जा रहा है. मस्क ने कहा कि हम रियर-व्हील स्टीयरिंग जोड़ रहे हैं, जिसके बाद ये हाई एबिलटी के साथ युद्धाभ्यास कर सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जर्मनी से भारत में आयात बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन तैयार : रिपोर्ट

दूसरी तिमाही में 200,000 से अधिक वाहनों का उत्पादन और वितरण
सीईओ टेस्ला के बारे में साइबरट्रक के अनुकूली वायु निलंबन को अपडेट करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने ट्रक को छोटा करने की भी बात कही थी, लेकिन मस्क ने मई 2020 में एक डिजाइन समीक्षा के बाद उस योजना को रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें: कार लोन लेने की है योजना, यहां जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सस्ता Auto लोन

कंपनी (Tesla) ने इस सप्ताह घोषणा की कि उसने 2021 की दूसरी तिमाही में 200,000 से अधिक वाहनों का उत्पादन और वितरण किया है.

यह भी पढ़ें: कार लवर्स को खूब पसंद आई Hyundai की गाड़ियां, 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ी बिक्री

तिमाही के अंत में पूरी ताकत लगाने की जरूरत: एलन मस्क
दूसरी तिमाही में, इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) कंपनी ने 206,421 यूनिट्स का उत्पादन किया और 201,250 यूनिट्स की डिलीवरी की है.

यह भी पढ़ें: JLR ने Range Rover स्पोर्ट SVR किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

मस्क (Elon Musk Latest News) ने पिछले हफ्ते अपने कर्मचारियों को लिखा था कि टेस्ला (Tesla) अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उन्हें तिमाही के अंत में पूरी ताकत लगाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: त्यौहारी सीजन से पहले शुरू हो सकती है Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी

HIGHLIGHTS

  • दूसरी तिमाही में Tesla ने 206,421 यूनिट्स का उत्पादन किया
  • इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Tesla ने 201,250 यूनिट्स की डिलीवरी की  
Tesla Elon Musk Latest News Elon Musk Tesla Cybertruck
      
Advertisment