कार लोन लेने की है योजना, यहां जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सस्ता Auto लोन

Auto Loan News: जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में एक फीसदी का अंतर भी आपकी काफी पैसे बचा सकता है. मौजूदा समय में देश के चुनिंदा बैंक सस्ता ऑटो लोन ऑफर कर रहे हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Auto Loan News

Auto Loan News( Photo Credit : NewsNation)

Auto Loan News: अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपको ऑटो लोन (Auto Loan) की जरूरत है तो यह खबर आपके काफी काम आ सकती है. मौजूदा समय में देश के चुनिंदा बैंक सस्ता ऑटो लोन ऑफर कर रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि कार खरीदार शोरूम के पार्टनर बैंक के जरिए कार लोन (Car Loan) लेना पसंद करते हैं. दरअसल, कार खरीदार लोन के लिए इधर उधर भटकने से बचने के लिए ही शोरूम में पार्टनर बैंक के जरिए ऑटो लोन लेते हैं. हालांकि अगर आप ऑटो लोन लेने जा रहे हैं तो एक बार दूसरे बैंकों के ऑटो लोन की ब्याज दरों का भी पता जरूर लगा लीजिए. हो सकता है कि शोरूम के पार्टनर बैंक के मुकाबले आपको दूसरे बैंक से सस्ता ऑटो लोन मिल जाए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: कार लवर्स को खूब पसंद आई Hyundai की गाड़ियां, 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ी बिक्री

जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों (Interest Rate) में एक फीसदी का अंतर भी आपकी काफी पैसे बचा सकता है. मान लीजिए कि आपको कार के लिए 7 लाख रुपये का लोन (Loan) चाहिए तो डीलर से आपको पांच साल के लिए 8 फीसदी की दर से लोन मिल सकता है. 8 फीसदी की दर से मंथली किश्त यानी EMI 14,194 रुपये होगी. इस लोन के लिए लोन रीपेमेंट कुल 8,51,609 रुपये होगा.

यह भी पढ़ें: Skoda Auto India ने लॉन्च की SUV Kushaq, जानिए क्या है खासियत

बैंक ब्याज दर (फीसदी) प्रोसेसिंग फीस   अवधि
SBI 7.50-11.20 0.40% तक  7 साल
PNB 7.55-7.80 1,500 रुपये तक 7 साल
ICICI Bank 7.90-9.85 3,500-8,500 रुपये 7 साल
Axis Bank 8.65-10.90 3,500-5,500 रुपये  7 साल
HDFC Bank 7.95-8.30 1% (5,000-10,000 रुपये) 7 साल

यह भी पढ़ें: त्यौहारी सीजन से पहले शुरू हो सकती है Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी

वहीं अगर लोन 0.5 फीसदी सस्ता है तो EMI 14,027 रुपये होगी और लोन रीपेमेंट कुल 8,41,594 रुपये होगा. वहीं अगर लोन 1 फीसदी सस्ता है तो EMI 13,861 रुपये और कुल लोन रीपेमेंट 8,31,650 रुपये होगा.

यह भी पढ़ें: JLR ने Range Rover स्पोर्ट SVR किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

(डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. इसलिए अगर कोई व्यक्ति ऑटो लोन लेने जा रहा है तो कृपया अपने स्तर से भी संबंधित बैंक से लोन की ब्याज दरें और अन्य जानकारियों को लेकर एक बार पूछताछ जरूर कर ले.)

HIGHLIGHTS

  • ब्याज दरों में एक फीसदी का अंतर भी आपकी काफी पैसे बचा सकता है: एक्सपर्ट्स
  • इधर उधर भटकने से बचने के लिए ही शोरूम में पार्टनर बैंक के जरिए ऑटो लोन लेते हैं
Auto Loan icici bank Private Banks Best Car Loan sbi loan HDFC Bank Interest On Car Loan car loan PNB PSU HDFC Digital Auto Loan SBI Auto Loan
      
Advertisment