Advertisment

कार लवर्स को खूब पसंद आई Hyundai की गाड़ियां, 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ी बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Limited) ने कहा कि जून 2020 के दौरान बेची गई 26,820 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने कंपनी की संचयी बिक्री बढ़कर 54,474 यूनिट हो गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Limited)

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Limited) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Limited) की जून में बिक्री सालाना आधार पर 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है. कंपनी ने कहा कि जून 2020 के दौरान बेची गई 26,820 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने कंपनी की संचयी बिक्री बढ़कर 54,474 यूनिट हो गई है. क्रमिक आधार पर, कंपनी ने मई 2021 में संचयी रूप से 30,703 यूनिट्स की बिक्री की थी. भूगोल-वार, घरेलू बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के 21,320 यूनिट से बढ़कर 40,496 यूनिट हो गई है. इसी तरह, कंपनी ने जून में 2020 में विदेशों में बेची गई 5,500 यूनिट्स के मुकाबले इस साल जून महीने में 13,978 यूनिट्स की बिक्री की.

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, बाजार खुलने और ग्राहकों की भावनाओं में सुधार के साथ, हुंडई अभिनव उत्पादों और सेवाओं को पूरा करने और ग्राहकों की आकांक्षाओं को पार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: त्यौहारी सीजन से पहले शुरू हो सकती है Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी

टेस्ला चीन में लगभग 300,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को वापस बुला रही : रिपोर्ट

एलन मस्क की ईवी निर्माता टेस्ला चीन में अपनी लगभग 285,000 कारों में ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर को दूरस्थ रूप से अपडेट करेगी, ताकि वाहन चलाते समय ड्राइवरों को गलती से ऑटोपायलट फीचर को सक्रिय करने से रोका जा सके। गिज्मोचाइना के अनुसार, देश की नियामक एजेंसी ने उन दावों की जांच के बाद कहा है कि वाहन चलाते समय ड्राइवर अनजाने में ऑटोपायलट पर स्विच कर लेते हैं. समझा जाता है कि रिमोट अपडेट स्थानीय रूप से और विदेश से बनी कारों दोनों को प्रभावित करता है. स्टेट रेगुलेटर, चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन का मानना है कि अगर ऑटोपायलट को मजबूत नहीं किया गया तो सुरक्षा संबंधी चिंताएं रहेंगी.

जब ऑटोपायलट गलती से चालू हो जाता है, तो वाहन तेजी से या तेजी से धीमा हो सकता है. अचानक त्वरण या धीमा होना, चरम मामलों में, टक्कर का कारण बन सकता है. राज्य नियामक के अनुसार, टेस्ला ने शनिवार से ही सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. प्रभावित वाहनों में से अधिकांश स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल 3 और मॉडल वाई मॉडल हैं, जबकि 35,000 से अधिक आयातित मॉडल 3 को भी अपडेट किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • पिछले महीने Hyundai की संचयी बिक्री बढ़कर 54,474 यूनिट हो गई 
  • Hyundai ने इस साल जून महीने में विदेशों में 13,978 यूनिट्स की बिक्री की
Hyundai Motor India Hyundai India Hyundai Hyundai Vehicles Sales
Advertisment
Advertisment
Advertisment