Advertisment

Coronavirus (Covid-19): ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी राहत, वाहन कंपनियों की बिक्री में आया सुधार

Coronavirus (Covid-19): कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में 24 मार्च के बाद से लॉकडाउन की स्थिति थी. इसके असर से वाहन उद्योग भी अछूता नहीं रहा. मारूति सुजूकी इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 वाहन रही.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Auto Sector

Auto Sector( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): देश की दो सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited-HMIL) की थोक बिक्री में अगस्त में सुधार देखा गया है. इनकी यात्री वाहन की घरेलू बिक्री अगस्त में क्रमश: 20.2 प्रतिशत और 19.9 प्रतिशत वृद्धि रही. वहीं इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहन बिक्री भी एक प्रतिशत बढ़ी, जबकि टोयोटा किर्लोस्कर के यात्री वाहन बिक्री में वैसे तो गिरावट रही लेकिन यह जुलाई की तुलना में सुधार की राह पर है.

यह भी पढ़ें: अगस्त के दौरान एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री में 41.2 फीसदी का इजाफा

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में 24 मार्च के बाद से लॉकडाउन की स्थिति थी. इसके असर से वाहन उद्योग भी अछूता नहीं रहा. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 वाहन रही, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 97,061 वाहन थी. कंपनी की कुल बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 1,06,413 वाहन थी. माह के दौरान कंपनी की मिनी कार आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई. अगस्त 2019 में यह 10,123 इकाई थी. इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई. हालांकि सेडान श्रेणी में कंपनी की सियाज की बिक्री 23.4 प्रतिशत घटकर 1,223 इकाई रह गई. एक साल पहले समान महीने में यह 1,596 इकाई थी.

यह भी पढ़ें: बिक्री के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा यह साल, अगले साल से होगा सुधार: Yamaha

हुंडई मोटर की घरेलू बिक्री में 19.9 फीसदी की बढ़ोतरी
कंपनी के यूटिलिटी वाहन विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 13.5 प्रतिशत बढ़कर 21,030 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी माह में 18,522 इकाई थी. मारुति की प्रतिद्वंदी और देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री भी 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45,809 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में यह 38,205 इकाई थी. हालांकि कंपनी की कुल बिक्री 6.06 प्रतिशत गिरकर 52,609 इकाई रही. अगस्त 2019 में यह 56,005 वाहन थी. हुंदै मोटर्स के बिक्री, विपणन और सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी भारतीय वाहन उद्योग के पुनरोद्धार में योगदान दे रही हैं अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी ने 45,809 वाहन बेचे. पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव पर कंपनी की बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कंपनी की नई क्रेटा, वेरना, टूसों, नियोस और औरा को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

यह भी पढ़ें: केवल 17,600 रुपये देकर घर ले आएं मारुति की Swift Lxi

महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहन बिक्री 1 फीसदी बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहन बिक्री भी इस दौरान एक प्रतिशत बढ़ी है. यूटिलिटी वाहनों, कार और वैन सहित यात्री वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 13,651 वाहन रही, जो एक साल पहले समान महीने में 13,507 वाहन थी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने कहा कि एसयूवी और पिकअप श्रेणी में लगातार हमारी मांग सुधर रही है. वहीं दूसरी तरफ समीक्षावधि में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 48 प्रतिशत गिरकर 5,555 वाहन रही. अगस्त 2019 में यह 10,701 इकाई थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से अगस्त में हमारी शुरुआत काफी असमंजस की स्थिति के साथ हुई. इसका मांग और आपूर्ति दोनों के परिदृश्य पर असर पड़ा.

यह भी पढ़ें: कमाल है ये कार सड़क पर नहीं हवा में उड़ती है 

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 41.2 प्रतिशत बढ़ी
उन्होंने कहा कि हालांकि अच्छी बात यह रही कि अगस्त में ज्यादातर मॉडलों की मांग बढ़ी. कंपनी की बिक्री जुलाई की 5,386 इकाई की तुलना में अगस्त में बढ़ी है. देश में नया कारोबार शुरू करने वाली कंपनी एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में खुदरा बिक्री 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया के बिक्री निदेशक राकेश सिढाना ने कहा कि जुलाई की तुलना में अगस्त में हमने अपना पूरा उत्पादन बढ़ाया है। हम ‘हेक्टर’ के अपने पिछले ऑर्डरों को पूरा करने पर काम कर रहे हैं. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री इस दौरान 8.52 प्रतिशत बढ़कर 5,68,674 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में यह 5,24,003 वाहन थी. कंपनी की कुल बिक्री 7.55 प्रतिशत बढ़कर 5,84,456 वाहन रही जो अगस्त 2019 में 5,43,406 वाहन थी.

यह भी पढ़ें: होंडा मोटरसाइकिल ने पेश की हॉरनेट 2.0, जानिए क्या है इसकी कीमत

रॉयल एनफील्ड की अगस्त में कुल बिक्री पांच प्रतिशत गिरी
रॉयल एनफील्ड की अगस्त में कुल बिक्री पांच प्रतिशत गिरकर 50,144 वाहन रही. पिछले साल इसी माह में कंपनी की बिक्री 52,904 मोटरसाइकिल थी। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त में 53,142 वाहन रही. यह अगस्त 2019 की 62,785 वाहन बिक्री की तुलना में 15.35 प्रतिशत कम है. वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की अगस्त में कुल वाहन बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 6,325 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 9,230 वाहनों की बिक्री की थी. आयशर मोटर्स और वोल्वो समूह के संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) की कुल बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत गिरकर 2,477 वाहन रही, जबकि कृषि उपकरण क्षेत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 65 प्रतिशत बढ़कर 24,458 इकाई पर पहुंच गई. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 14,817 ट्रैक्टर बेचे थे.

यह भी पढ़ें: होंडा की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार बाजार में छाने को तैयार, जानिए खासियत

वहीं एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 80.1 प्रतिशत बढ़कर 7,268 इकाई पर पहुंच गई. अगस्त, 2019 में कंपनी ने 4,035 ट्रैक्टर बेचे थे. सोनालिका ट्रैक्टर ने अगस्त में अपने बिक्री रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पिछले साल की तुलना में 80 प्रतिशत की उच्चतम घरेलू वृद्धि दर्ज करते हुए 8,205 ट्रैक्टरों की बिक्री की. अगस्त के महीने में निर्यात सहित कुल बिक्री 10,206 ट्रैक्टरों की हुई जो संख्या पिछले साल की समान अवधि में 6,412 ट्रैक्टर थी.

covid-19 लेटेस्ट ऑटो न्यूज Auto Sales 2020 ऑटो न्‍यूज मारूति सुजुकी इंडिया Maruti Suzuki Auto Sales Hyundai Motor Maruti Suzuki India Latest Auto News हुंडई मोटर coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment