US-Venezuela Conflict: ‘मैं बेगुनाह हूं, मैंने कोई अपराध नहीं किया’ अमेरिकी कोर्ट में बोले वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो

US-Venezuela Conflict: अमेरिका और वेनेजुएला में तनाव जारी है. इस बीच, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका की अदालत में पेश किया गया. उन्होंने वहां क्या कहा, आइये जानते हैं...

US-Venezuela Conflict: अमेरिका और वेनेजुएला में तनाव जारी है. इस बीच, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका की अदालत में पेश किया गया. उन्होंने वहां क्या कहा, आइये जानते हैं...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
first photo of the Venezuela president Nicolas Maduro after arrest by US military

US-Venezuela Conflict

US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अब अमेरिका की कैद में हैं. मादुरो को पहली बार अमेरिका की अदालत में पेश किया गया. अदालत में उन्होंने खुद को निर्दोष बताया. उन पर ड्रग तस्करी और आतंकी साजिश से जुड़े गंभीर आरोप है. अदालत में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि वह कोई अपराधी नहीं हैं. वे अब भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति हैं.

Advertisment

अमेरिकी अदालत में मादुरो ने जज से कहा कि मैं एक सम्मानित व्यक्ति हूं. मैं अपने देश का राष्ट्रपति हूं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पकड़ा गया है और उनके साथ अन्याय हुआ है. मादुरो ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया और खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी कोर्ट में ये उनकी पहली पेशी है.  

अमेरिका-वेनेजुएला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US-Venezuela Conflict: 'इतिहास बताएगा कौन गद्दार था', जानें क्यों निकोलस मादुरो के बेटे ने खाई मांं की कसम?

किस जज के समक्ष प्रस्तुत हुए मादुरो

मादुरो का मामला 92 साल के सीनियर जज एल्विन के. हेलरस्टीन को सौंपी गई है. हेलरस्टीन को तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1998 में नियुक्त किया था. खास बात है कि हेलरस्टीन 9/11 आंतकी हमलों सहित कई अमह और राष्ट्रीय मामलों की सुनवाई कर चुके हैं. 

अमेरिका-वेनेजुएला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अमेरिका के एक्शन के बाद दो धड़ों में बंटे यूरोपीय देश, जानें किसने किया विरोध और किसने की सैन्य अभियान की तारीफ

अब जानें मादुरो पर क्या-क्या आरोप लगे हैं?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मादुरो पर अमेरिका की जांच एजेंसियों ने चार गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें नार्को टेररिज्म की साजिश, कोकीन आयात की साजिश, विस्फोटकों और मशीनगन रखने का आरोप शामिल है. अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि मादुरो और उनके साथी इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क चलाते हैं. मादुरो ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

अमेरिका-वेनेजुएला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अब कौन संभालेगा Venezuela की सत्ता? खुद ट्रंप ने दिया जवाब; विपक्षी नेता बोलीं- अमेरिका ने अपना वादा निभाया

अमेरिका-वेनेजुएला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'अमेरिका की शर्तें नहीं मानी तो मादुरो से ज्यादा बुरा होगा अंजाम', वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को ट्रंप ने दी धमकी

US venezuela
Advertisment