अमेरिका के एक्शन के बाद दो धड़ों में बंटे यूरोपीय देश, जानें किसने किया विरोध और किसने की सैन्य अभियान की तारीफ

अमेरिका ने वेनेजुएला पर जो एक्शन लिया, उस पर यूरोपीय देश दो धड़ों में बंट गए हैं. फ्रांस-स्पेन जैसे देश जहां कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं तो वहीं इटली जैसे देश ने सैन्य कार्रवाई की तारीफ की.

अमेरिका ने वेनेजुएला पर जो एक्शन लिया, उस पर यूरोपीय देश दो धड़ों में बंट गए हैं. फ्रांस-स्पेन जैसे देश जहां कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं तो वहीं इटली जैसे देश ने सैन्य कार्रवाई की तारीफ की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump on venezuela

Donald Trump and Nicolas Maduro

अमेरिका ने वेनेजुएला में कार्रवाई की. अमेरिका की सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करके अमेरिका ले गए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जताई. उन्होंने फ्लोरिडा से लौटते हुए व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात की. 

Advertisment

उन्होंने संकेत दिया है कि वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले और राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ने के बाद कोलंबिया में भी सैन्य कार्रवाई कर सकता हूं. मैक्सिको को भी अपनी आदत सुधारनी होगी. वेनेजुएला के खिलाफ बड़े पैमाने पर हुए हमले और मादुरो को पकड़ने के बाद ट्रंप और अधिक आत्मविश्वास में दिखाई दे रहे हैं. 

यूरोपीय देशों ने जताई नाराजगी

अमेरिका की कार्रवाई से यूरोपीय देश नाराज हैं. वे अमेरिकी कार्रवाई का खुलकर विरोध कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि फ्रांस, नॉर्वे और स्पेन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय नियमोें को तोड़ा है. यूरोप के अधिकांश नेताओं ने तनाव कम करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं. 

इटली की पीएम ने की ट्रंप की तारीफ

इटालियन नेता जियोर्जिया मेलोनी ने सार्वजनिक रूप से सैन्य अभियान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अमेरिका की कार्रवाई वैध है. हालांकि, उन्होंने सबसे पहले कहा था कि बाहरी सैन्य कार्रवाई सत्तावादी शासनों को खत्म करने का तरीका नहीं है. मेलोनी ने कहा कि रविवार को उनकी वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो से फोन पर बात हुई. मेलोनी और मचाडो दोनों इस बात पर सहमत हो गए कि मादुरो के हटने से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक बदलाव के हालात बनेंगे. 

मेलोनी के ऑफिस ने क्या कहा?

मेलोनी ने बताया कि मारिया कोरिना मचाडो से बात हुई. वेनेजुएला में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक बदलाव की संभावनाओं पर चर्चा की गई. बातचीत के दौरान, सहमति बनी की मादुरो के हटने से वेनेजुएला के लोगों के लिए उम्मीदों का नया संसार खुलेगा, जिससे एक बार फिर से वहां लोकतंत्र और कानून का शासन स्थापित होगा.  

US venezuela
Advertisment