US-Venezuela Conflict: 'इतिहास बताएगा कौन गद्दार था', जानें क्यों निकोलस मादुरो के बेटे ने खाई मांं की कसम?

US-Venezuela Conflict: निकोलस मादुरो के बेटे ने माता-पिता की गिरफ्तारी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वेनेजुएला को धोखा दिया है. धीरे-धीरे गद्दारों को बाहर लाया जाएगा.

US-Venezuela Conflict: निकोलस मादुरो के बेटे ने माता-पिता की गिरफ्तारी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वेनेजुएला को धोखा दिया है. धीरे-धीरे गद्दारों को बाहर लाया जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump on Nicolas Maduro Arrest

वेनेजुएला संकट Photograph: (X)

वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन हो गया है. अमेरिका ने वेनेजुएलाई राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अब उनके बेटे निकोलस मादुरो गुएरा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वेनेजुएला को धोखा दिया है. आने वाले वक्त में उन चेहरों को बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इतिहास बताएगा कि आखिर गद्दार कौन था. इतिहास इसका खुलासा करेगा 

Advertisment

मां की सौगंध खाई

बता दें, गुएरा ने सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्डिंग जारी की थी. रिकॉर्डिंग में उन्होंने कहा कि वे हम लोगों को कमजोर देखना चाहते हैं. हम गरिमा और सम्मान के झंडे को बुलंद रखेंगे. हमें इससे दुख होता है, हमें इससे गुस्सा आता है. धिक्कार है. मैं अपनी जिंदगी, अपनी मां सिलिया की सौगंध खाता हूं कि वे ऐसा नहीं कर पाएंगे. गुएरा ने अपने समर्थकों से आह्वान किया कि चार और पांच जनवरी को सार्वजनिक आंदोलनों में हिस्सा लें, जिससे वह अपनी एकता को मजबूत कर पाएं.  

ड्रग्स नेटवर्क के सरगना होने का आरोप 

बात दें, गुएरा वेनेजुएला की सत्ताधारी पार्टी यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी (PSUV) के सदस्य हैं. उन पर आरोप है कि गुएरा एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क का सरगना है. वेनेजुएला से अमेरिका तक नशीले पदार्थों को पहुंचाने के लिए उन्होंने मिलिट्री, सरकारी संपत्ति और अपने राजनीतिक रसूख का पूरा फायदा उठाया.

अमेरिकी अदालत में पेश होंगे निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी

बता दें, निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस वर्तमान में अमेरिका की हिरासत में हैं. सोमवार पांच जनवरी को न्यूयॉर्क के एक फेडरल कोर्ट में उनको पेश किया जाएगा. अमेरिका ने उनके खिलाफ नारको-टेररिज्म और ड्रग्स तस्करी के साजिश के आरोप लगाए.  

ये बनीं देश की अंतरिम राष्ट्रपति

निकोलस की गिरफ्तारी के वजह से वेनेजुएला की डिप्टी प्रेसिडेंट डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है. डेल्सी को मादुरो का खास और भरोसमंद व्यक्ति माना जाता है. डेल्सी को राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने की डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमति दे दी है. चूंकि डेल्सी मादुरो सरकार में अहम चेहरा रही हैं, जिस वजह से उनपर पहले से ही अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिबंध हैं. 

venezuela
Advertisment