/newsnation/media/media_files/2024/11/09/scDC0umTm1vcaRlu3mE9.jpg)
File Photo (ANI)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर वे चाहें तो चीन को बर्बाद कर सकते हैं. लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे. ट्रंप का कहना है कि उनके पास ऐसे-ऐसे कार्ड्स हैं, जो चीन को तबाह कर सकते हैं. दरअसल, ये बातें ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ बातचीत करते हुए की.
अमेरिका और ट्रंप की ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: अमेरिका ने जारी की भारत पर लगने वाले एक्स्ट्रा टैरिफ की अधिसूचना, कल से 50 प्रतिशत हो जाएगा आयात शुल्क
मेरे पास तुरुप के कई पत्ते हैं- ट्रंप
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ बेहतरीन संबंध रखेगा. ट्रंप ने जोर देते हुए कहा कि वे ऐसा कदम नहीं उठाएंगे, जिससे चीन तबाह हो जाए. ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ हमारे संबंध अच्छे होंगे. हमारे कुछ कार्ड हैं, तुरुप के कई पत्ते हैं लेकिन मैं उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहता. अगर मैं उनका इस्तेमाल करता हूं तो चीन इससे बर्बाद हो जाएगा. मैं उन कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहता.
अमेरिका और ट्रंप की ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: नितिन गडकरी ने बताया क्यों दादागिरी करते हैं कुछ देश, बोले- भारत को निर्यात बढ़ाने की जरूरत
कभी पुचकारते हैं तो कभी दुत्कारते हैं ट्रंप
ट्रंप की नीति ऐसी है कि वे कभी पुचकारते हैं तो वे कभी दुत्कारते हैं. समय-समय पर वे इसका इस्तेमाल करते हैं. ट्रंप ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि चीन को अपना अमेरिका को देना ही होगा. चीन अगर ऐसा नहीं करेगा तो उसे 200 फीसद टैरिफ झेलना पड़ेगा. ट्रंप ने कहा कि हमारे पास टैरिफ जैसी एक शक्तिशाली चीज है. हम अगर 100 या 200 प्रतिशत टैरिफ भी लगा सकते हैं.
अमेरिका और ट्रंप की ये खबर भी पढ़ें- वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए अमेरिका ने 400 करोड़ का घोषित किया इनाम, जानें क्या सच में ऐसा हो सकता है
अमेरिका और ट्रंप की ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप का नाम लिए बिना पीएम मोदी का टैरिफ पर जवाब, कहा- किसानों के हित से नहीं करेगा समझौता
अमेरिका और ट्रंप की ये खबर भी पढ़ें- भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा- सेमिडकंडक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे