/newsnation/media/media_files/2025/01/27/nUGX7cUIbbjYJa4ICcCe.png)
File Photo (ANI)
Tariff Row: भारत पर अमेरिका कल से अतिरिक्त टैरिफ लगाने वाला है. अमेरिका ने औपचारिक रूप से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. 27 अगस्त सुबह 12.01 बजे से ये प्रभावी हो जाएगा. यानी अभी से करीब 30 घंटे के अंदर नया टैरिफ लागू हो जाएगा. अमेरिका ने कहा कि एक्स्ट्रा टैरिफ भारत पर वह इसलिए लगा रहा है क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा है.
BREAKING: The US is set to impose additional 25% tariffs on India, effective August 27, 12:01 AM EDT, citing India's continued oil purchases from Russia. This move is expected to impact India's exports and economy.#USTariffs#India#TradeWar#DonaldTrumppic.twitter.com/F0YIRoYFe2
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) August 26, 2025
Tariff Row: कुल 50 प्रतिशत हो जाएगा टैरिफ
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि रूस से तेल खरीदकर भारत अपरोक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध की फंडिंग कर रहा है. अतिरिक्त टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा. 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ और 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ, भारतीय सामान पर अमेरिका कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. अमेरिका द्वारा लगाया गया ये दर ब्राजील के बराबर है और अन्य एशियाई देशों की तुलना में सबसे ज्यादा है.
Tariff Row: ये सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका के टैरिफ से कपड़ा, आभूषण, समुद्री उत्पाद, चमड़ा, ऑटो पार्ट्स और रसायन जैसे सेक्टर को बहुत ज्यादा असर पड़ेगा. करीब 87 बिलियन डॉलर का निर्यात इन सेक्टरों से होता है, जो भारत की जीडीपी का 2.5 प्रतिशत है.
The US Department of Homeland Security released a draft notice detailing plans to impose a 50% tariff on Indian products, as previously announced by US President Donald Trump (n/1) pic.twitter.com/ut4MuDJxN1
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2025
The US Department of Homeland Security released a draft notice detailing plans to impose a 50% tariff on Indian products, as previously announced by US President Donald Trump (n/2) pic.twitter.com/BB1HfKaU3m
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2025
Tariff Row: विदेश मंत्रालय ने टैक्स को बताया अनुचित
भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ को अनुचित करार दिया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए रूस से तेल खरीद रहा है. भारत सरकार अमेरिका के खिलाफ तत्काल जवाबी टैरिफ नहीं लगा रही है. हम कूटनीति का सहारा लेने पर विचार कर रहे हैं.
Tariff Row: जानें टैरिफ पर क्या बोले पीएम मोदी
एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने से पहले कहा कि हमारी सरकार वाशिंगटन के दबाव में नहीं आएगा. हम बिना किसी परवाह के कोई रास्ता निकालेंगे. अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जितना भी दबाव आए, हम वह झेलने में सक्षम हैं. हम अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे. आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिल रहा है. पीएम मोदी ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत ऐसे दबावों में नहीं आएगा. भारत अपने नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देगा. मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है. भारतीय किसानों, मछुआरों और पशुपालकों से जुड़ी हर एक हानिकारक नीति के खिलाफ मोदी दीवार बनकर खड़ा है.