भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा- सेमिडकंडक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसके बाद ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह सेमीकंडक्टर के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसके बाद ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह सेमीकंडक्टर के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

US Prez Donald Trump (ANI)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत में सुर्खियों में हैं. वजह है उनका टैरिफ. अमेरिका भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है. इस बीच ट्रंप ने एक और बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि कंप्यूटर चिप्स और सेमीकंडक्टर के आयात पर अमेरिका 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. कहा जा रहा है कि ट्रंप के इस ऐलान से अमेरिका में ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों के साथ कई आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- Stock Market Today: ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स में 250 अंक टूटा, निफ्टी भी गिरा

एप्पल के सीईओ से की मुलाकात

ट्रंप ने ऐलान किया कि वे उन कंपनियों को छूट देंगी, जो अमेरिका में ही सेमीकंडक्टर बनाएं. बता दें, हाल में ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि हम सेमीकंडक्टर और कंप्यूटर चिप्स पर करीब 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, जो कंपनियां अमेरिका में इनका प्रोडक्शन करेंगी, उन्हें शुल्क से राहत मिलेगी. 

ये खबर भी पढ़ें- टैरिफ विवाद के बीच फिर से अमेरिका जाएंगे पाक आर्मी चीफ, जून में ट्रंप के साथ किया लंच

अमेरिकी उपभोक्ताओं पर ट्रंप के इस फैसले से क्या होगा असर?

बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का असर सीधा अमेरिका के उपभोक्ताओं पर देखने को मिलेगा. अगर डोनाल्ड ट्रंप कंप्यूटर चिप्स और सेमीकंडक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाते हैं तो अमेरिका में मोबाइल और कार सहित कई सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण महंगे हो सकते हैं क्योंकि कंपनियों का मुनाफा इससे कम होगा.  

ये खबर भी पढ़ें- Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ बम फोड़ा, 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया

सेमीकंडक्टर्स की मांग दुनिया भर में बढ़ रही है 

वर्तमान में सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में सेमीकंडक्टर की मांग बढ़ रही है. कोरोना काल में दुनिया भर में चिप्स की भारी कमी हो गई है. वर्तमान दौर में दुनिया भर में चिप्स की मांग बढ़ रही है. आधुनिक युग में मोबाइल और ऑटोमोबाइल्स के चिप्स की अलग ही डिमांड है. 

ये खबर भी पढ़ें- 'राष्ट्रीय हित की रक्षा को लेकर जरूरी सभी कदम उठाए जाएंगे', ट्रंप के 50% टैरिफ लगाए जाने पर भारत का रिएक्शन

Donald Trump US US tariffs US Tariff US Tariff Policy US Tariff On India
      
Advertisment