Stock Market Today: अमेरिका ने एक बार फिर से भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों के आयार पर टैरिफ बढ़ाकर अब 50 प्रतिशत कर दिया है. जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ट्रंप के टैरिफ के दबाव में दिखा, हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी सी रिकवरी हुई, लेकिन ये ओपनिंग के बाद भी लगातार लाल निशान के साथ कारोबार करता नजर आया. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ओपनिंग के आधे घंटे पर रेड जोन में ट्रेड करते नजर आए.
बाजार में नहीं थम रही गिरावट
बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद उसमें रिकवरी होती दिखी लेकिन 10 बजे के बाद बाजार तेजी से गिरने लगा. उसके बाद सेंसेक्स 500 अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी भी रेड जोन में कारोबार करता दिखा और ये 170 अंक गिरकर ट्रेड करना नजर आया. बैंक निफ्टी भी गुरुवार को लाल निशान के साथ कारोबार करता दिखा. बैंक निफ्टी में 300 अंक की गिरावट दर्ज की गई.
इन शयरों में दिखी सबसे अधिक तेजी
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को हीरो मोटोकॉर्प में तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 38 रुपये यानी 0.85 प्रतिशत की तेजी के सथ 4512.20 पर कारोबार करता दिखा. जबकि इटरनल लिमिडेट के शेयर में 0.95 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. उसके बाद ये 299.75 अंक पर कारोबार करता दिखा. इसके बाद पॉवरग्रिड के शेयर में 0.30 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 285.20 अंक पर कारोबार करता दिखा.
अडानी पोर्ट समेत गिरे ये शेयर
गुरुवार को अडानी पोर्ट में सबसे अधिक 35.10 अंक यानी 2.49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये 1332.30 अंक पर ट्रेड करता दिखा, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज में 57.30 अंक यानी 2.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. उसके बाद ये 2242.80 अंक पर कारोबार करता नजर आया. जबकि टाटा मोर्ट्स के शेयर में 15.35 अंक यानी 2.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये गिरकर 636.90 अंक पर आ गया. वहीं श्रीराम फाइनेंस में 11.05 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और ये 619.45 अंक पर कारोबार करता दिखा.
ये भी पढ़ें: 'मां भारती के सच्चे सपूत थे हरित क्रांति के जनक', MS स्वामीनाथन शताब्दी सम्मेलन के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी
ये भी पढ़ें: टैरिफ विवाद के बीच फिर से अमेरिका जाएंगे पाक आर्मी चीफ, जून में ट्रंप के साथ किया लंच