'राष्ट्रीय हित की रक्षा को लेकर जरूरी सभी कदम उठाए जाएंगे', ट्रंप के 50% टैरिफ लगाए जाने पर भारत का रिएक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने को लेकर भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत का कहना है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने को लेकर भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत का कहना है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi and trump

pm modi and trump Photograph: (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ के ऐलान के बाद भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत ने अपने बयान में कहा, 'हाल के दिनों में अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को लेकर आपत्ति जताई है. हमने पहले ही इन मुद्दों को लेकर अपना रुख साफ किया था. इसमें यह शामिल है कि हमारे तेल आयात बाजार आधारित रहे हैं. इसका मुख्य लक्ष्य 140 करोड़ भारतीयों की उर्जा की जरूरतों को पूरा करना है.' 

Advertisment

ये कदम बिल्कुल भी ठीक नहीं है

बयान में कहा गया है, 'यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने उन कार्यों को लेकर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जिन्हें अन्य देश अपने राष्ट्रीय हित में अपना रहे हैं. हम दोहराते हैं कि ये कदम बिल्कुल भी ठीक नहीं है, यह अन्यायपूर्ण होने के साथ असंगत है. भारत अपने राष्ट्रीय हित की रक्षा को लेकर जरूरी सभी कदम को उठाएगा.'  

अमेरिका की ओर से टैरिफ को लेकर किए ऐलान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में कहा, 'ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ एक तरह से आर्थिक ब्लैकमेल की तरह है. भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते को लेकर धमकाने का प्रयास है.' 

इस आदेश को किस तरह देखा जा रहा 

इस आदेश को उसी तरह से देखा जा रहा है, जिसमें अमेरिका ने रूस की यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई को देखते हुए, रूसी तेल के आयात पर रोक लगाई थी. ट्रंप का कहना है कि भारत इस प्रतिबंध को दरकिनार करते हुए रूस से तेल की खरीद को जारी रखने वाला है. इससे रूस को आर्थिक लाभ मिल रहा. इस वजह से भारत    पर यह टैरिफ लगाया गया.  

PM modi Trump
      
Advertisment