अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ बम फोड़ा है. इस बार ट्रंप ने अतिरिक्त 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का कार्यकारी आदेश पर साइन किया है. अब कुल 50 प्रतिशत का टैरिफ हो चुका है. अमेरिका की तरफ से कहा गया कि यह निर्णय भारत की ओर से रूसी तेल की लगातार खरीद के जवाब में लिया गया है. इसके साथ ही भारत पर अमेरिका ने कुल 50% टैरिफ का ऐलान किया है. दरअसल, इससे पहले अमेरिकी की ओर से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और पेनल्टी ऐलान किया गया था. इसके पीछे की वजह ट्रंप ने रूस से तेल खरीदना बताया था.
21 दिनों के अंदर प्रभाव में आने वाला है
ट्रंप की ओर से साइन किए गए आदेश के अनुसार, यह टैरिफ 21 दिनों के अंदर प्रभाव में आने वाला है. ये 27 अगस्त 2025 से भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर लगेगा. हालांकि, वे वस्तुएं जो इस तारीख से पहले रवाना हो गई हैं और 17 सितंबर 2025 से पहले अमेरिका पहुंच जाएंगी, उन्हें इस शुल्क से छूट दी जाएगी. आदेश में कहा गया है कि यह टैरिफ अन्य सभी शुल्कों और टैक्स के अतिरिक होने वाला है. कुछ खास मामलों में छूट भी दी जा सकती है.
दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया
गौरतलब है कि ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया है. भारत को लेकर अमेरिका का तल्ख रुख है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन युद्ध में रूस को भारत मदद कर रहा है. इसकी वजह भारत लगातार उससे कच्चा तेल ले रहा है. इसके साथ भारत ने अमेरिका ने लिए अपने बाजार में ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. ट्रंप इसके साथ डिफेंस डील में भारत की ओर से रूसी हथियारों को प्राथमिकता देना भी बड़ा कारण है. अमेरिका चाहता है कि भारत उससे रक्षा डील करे.