Tariff Row: जिन अमेरिकी जजों ने टैरिफ को गैरकानूनी बताया, ट्रंप ने उन्हें वामपंथी कहा

Tariff Row: ट्रंप ने अमेरिका के जजों पर निशाना साधा है. दरअसल, जिन जजों ने टैरिफ को गैरकानूनी बताया था, उन्हें ट्रंप ने वामपंथी कहा है.

Tariff Row: ट्रंप ने अमेरिका के जजों पर निशाना साधा है. दरअसल, जिन जजों ने टैरिफ को गैरकानूनी बताया था, उन्हें ट्रंप ने वामपंथी कहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

File Photo

Tariff Row: जनवरी 2025 से ट्रंप अमेरिका की सत्ता में काबिज है. ट्रंप जब से सरकार में आए हैं, तब से किसी न किसी वजह से वे चर्चाओं में. वर्तमान में ट्रंप का टैरिफ वाला फैसला दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्रंप ने भारत सहित अपने कई खास दोस्तों पर टैरिफ लगा दिया है. सबसे ज्यादा टैरिफ तो उन्होंने भारत पर लगा दिया है. हालांकि, ट्रंप के आदेश को कोर्ट ने अवैध माना है और इसे रोकने के लिए कहा है. 

Advertisment

अदालत के आदेश पर ट्रंप का कहना है कि अगर उन्होंने टैरिफ हटाया तो अमेरिका पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि इस पोस्ट में ट्रंप ने आदेश सुनाने वाले जजों को कट्टरपंथी वामपंथी समूह कहा है.

अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप के टैरिफ को अमेरिका की अदालत ने कहा अवैध, कहा- ये कानूनों के अनुसार नहीं

अब जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने पोस्ट में कहा कि टैरिफ से हमारे खजानों में खरबों डॉलर आए हैं. अगर टैरिफ हटाया गया तो हमें ये पैसा उन देशों को वापस करना होगा. हमने अगर टैरिफ हटाया तो हमें ये पैसा उन देशों को वापस करना होगा. अमेरिका का खजाना इससे खाली हो जाएगा. अमेरिका बर्बाद हो जाएगा. अमेरिका की सेना कमजोर हो जाएगी. लेकिन कुछ कट्टरपंथी वामपंथी जजों के समूहों को इससे फर्क नहीं पड़ता. 

अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘अमेरिका के वजह से भारत-चीन करीब आ रहे हैं’, टैरिफ विवाद पर बोले पूर्व एनएसए जैक सुलिवन

बता दें, शुक्रवार को अमेरिका की एक संघीय अदालत ने ट्रंप के टैरिफ को गैरकानूनी कहा था. अदालत ने ट्रंप प्रशासन को 14 अक्टूबर तक का वक्त दिया है, इस दौरान, वे अमेरिका की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं.  

अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- भारत-पाक युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, " 'मैंने पीएम मोदी से कहा कि सीजफायर करो वरना इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर घूमता रहेगा"

भारत पर भी लगा 50 प्रतिशत टैरिफ

बता दें, ट्रंप ने अपने खास दोस्त भारत पर भी भारी-भरकम टैरिफ लगाया है. अमेरिका भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत जवाबी टैरिफ और 25 प्रतिशत एक्सट्रा टैरिफ लगा चुका है. एकस्ट्रा टैरिफ अमेरिका ने इसलिए लगाया है क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा है. अमेरिका का आरोप है कि भारत द्वारा खरीदे गए तेल के पैसों से रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है.

अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, हमें 100 परसेंट टैरिफ लगाना चाहिए’ अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दी सलाह

Donald Trump PM modi
Advertisment