Tariff Row: ‘अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, हमें 100 परसेंट टैरिफ लगाना चाहिए’ अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दी सलाह

Tariff Row: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दोपहर 12 बजे कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने क्या कुछ कहा, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर….

Tariff Row: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दोपहर 12 बजे कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने क्या कुछ कहा, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Arvind Kejriwal suggests to double tariff on America in Press Conference

Arvind Kejriwal (X@AamAadmiParty)

Tariff Row: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. पूर्व सीएम ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका से जो कपास भारत आता है, उस पर से मोदी सरकार ने ड्यूटी हटवा दी है. इस पर पहले से 11 प्रतिशत ड्यूटी थी. 

Advertisment

केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका ने हम पर टैरिफ लगाया तो हमें भी कपास पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि ये किसानों के साथ धोखा हुआ है. अक्टूबर में जब हमारे किसानों की कपास मंडी में आएगी तो उन्हें अपना कपास औने-पौने दामों में बेचना पड़ेगा. इससे सबसे ज्यादा असर गुजरात, विदर्भ, पंजाब और तेलंगाना के किसानों पर पड़ेगा. 

केजरीवाल ने कहा कि चीन के ऊपर अमेरिका ने 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया तो चीन ने उल्टा 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया. ट्रंप को झुकना पड़ गया. मैक्सिको, कनाडा और यूरोपियन यूनियन की सरकारों ने ट्रंप को जवाब दिया. ट्रंप के खिलाफ जो खड़ा होता है, उसके सामने ट्रंप को झुकना पड़ता है. ट्रंप के सामने हमारी सरकार को भी जवाब देना चाहिए था. पता नहीं आखिर क्या मजबूरियां थी. 

पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम परेशान हैं. एक ओर ट्रंप ने 50 फीसद टैरिफ लगाया. हमारी घरेलू इंडस्ट्री बंद होने के कागार पर हैं. हमारा एक्सपोर्ट बंद हो गया है. दूसरी ओर अमेरिका से आने वाले समान पर केंद्र सरकार ने टैरिफ खत्म कर दिया. हमारे यहां अमेरिका का सामान बिकेगा तो उसे डबल टैरिफ देना चाहिए था. पूर्व सीएम ने कहा कि ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया तो हमें 100 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए था. भारत की इतनी आबादी है कि कोई भी देश भारत की नाराजगी जाहिर नहीं कर सकता है. फिर भी भारत सरकार क्यों झुकी ये भारत के सम्मान का मुद्दा है. हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं.

वित्त मंत्रालय का बयान

वित्त मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि निर्यातकों को और अधिक समर्थन देने के लिए केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क को 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत लागू हो गया है, जिसमें 25 प्रतिशत जवाबी टैरिफ और 25 फीसद एक्स्ट्रा टैरिफ शामिल है. 

PM modi arvind kejriwal AAP Donald Trump
Advertisment