/newsnation/media/media_files/2025/08/28/arvind-kejriwal-suggests-to-double-tariff-on-america-in-press-conference-2025-08-28-13-01-24.jpg)
Arvind Kejriwal (X@AamAadmiParty)
Tariff Row: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. पूर्व सीएम ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका से जो कपास भारत आता है, उस पर से मोदी सरकार ने ड्यूटी हटवा दी है. इस पर पहले से 11 प्रतिशत ड्यूटी थी.
केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका ने हम पर टैरिफ लगाया तो हमें भी कपास पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि ये किसानों के साथ धोखा हुआ है. अक्टूबर में जब हमारे किसानों की कपास मंडी में आएगी तो उन्हें अपना कपास औने-पौने दामों में बेचना पड़ेगा. इससे सबसे ज्यादा असर गुजरात, विदर्भ, पंजाब और तेलंगाना के किसानों पर पड़ेगा.
Trump के आगे भीगी बिल्ली बने मोदी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) August 28, 2025
👉अमेरिकी कपास पर Import Duty हटाने से उन इलाकों में सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, जहां पहले ही किसान सबसे ज़्यादा आत्महत्या करते हैं
👉 Donald Trump ने गुंडागर्दी करके भारत पर 50% Tariff लगाया है। इसके जवाब में हमें भी कपास पर 50% Tariff कर देना… pic.twitter.com/vaU8dVdRau
केजरीवाल ने कहा कि चीन के ऊपर अमेरिका ने 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया तो चीन ने उल्टा 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया. ट्रंप को झुकना पड़ गया. मैक्सिको, कनाडा और यूरोपियन यूनियन की सरकारों ने ट्रंप को जवाब दिया. ट्रंप के खिलाफ जो खड़ा होता है, उसके सामने ट्रंप को झुकना पड़ता है. ट्रंप के सामने हमारी सरकार को भी जवाब देना चाहिए था. पता नहीं आखिर क्या मजबूरियां थी.
पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम परेशान हैं. एक ओर ट्रंप ने 50 फीसद टैरिफ लगाया. हमारी घरेलू इंडस्ट्री बंद होने के कागार पर हैं. हमारा एक्सपोर्ट बंद हो गया है. दूसरी ओर अमेरिका से आने वाले समान पर केंद्र सरकार ने टैरिफ खत्म कर दिया. हमारे यहां अमेरिका का सामान बिकेगा तो उसे डबल टैरिफ देना चाहिए था. पूर्व सीएम ने कहा कि ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया तो हमें 100 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए था. भारत की इतनी आबादी है कि कोई भी देश भारत की नाराजगी जाहिर नहीं कर सकता है. फिर भी भारत सरकार क्यों झुकी ये भारत के सम्मान का मुद्दा है. हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं.
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "PM Modi has taken some decisions behind our backs which are a huge betrayal of the farmers of the entire country. Recently, under the pressure of Trump and America, it has been decided that the cotton that comes to… pic.twitter.com/zoWLyj2iPo
— ANI (@ANI) August 28, 2025
वित्त मंत्रालय का बयान
वित्त मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि निर्यातकों को और अधिक समर्थन देने के लिए केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क को 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत लागू हो गया है, जिसमें 25 प्रतिशत जवाबी टैरिफ और 25 फीसद एक्स्ट्रा टैरिफ शामिल है.