Tariff Row: ‘अमेरिका के वजह से भारत-चीन करीब आ रहे हैं’, टैरिफ विवाद पर बोले पूर्व एनएसए जैक सुलिवन

Tariff Row: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले की अब अमेरिका में ही निंदा हो रही है. अमेरिका के पूर्व एनएसए ने क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं.

Tariff Row: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले की अब अमेरिका में ही निंदा हो रही है. अमेरिका के पूर्व एनएसए ने क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US EX NSA says India and China Coming Close due to america

Jake Sullivan (ANI)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसद टैरिफ लगाया है. ट्रंप के इस फैसले का अमेरिका में ही विरोध हो रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए जैक सुलिवन ने कहा कि ट्रंप ने 50 फीसद टैरिफ लगाकर भारत पर व्यापारिक दबाव बनाया है. सुलिवन का कहना ट्रंप की नीतियों की वजह से ही भारत धीरे-धीरे चीन की ओर झुक रहा है. 

अब जानें क्या बोले सुलिवन

Advertisment

जैक सुलविन ने ये सारी बातें एक पॉडकास्ट में कहा कि जब वे दूसरों देशों के नेताओं से बात करते हैं तो वे कहते हैं कि अमेरिका अब भरोसे के काबिल नहीं है. कई देशों का मानना है कि अमेरिका सबसे बड़ी परेशानी करने वाला देश है. वहीं, चीन अब एक जिम्मेदार और भरोसेमंद देश के रूप में आगे बढ़ रहा है. सुलिवन का कहना है कि अमेरिका की छवि पहले मजबूत थी लेकिन अब अमेरिका की साख कमजोर होती जा रही है और चीन की लोकप्रिया तेजी से बढ़ रही है.

अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप के टैरिफ को अमेरिका की अदालत ने कहा अवैध, कहा- ये कानूनों के अनुसार नहीं

मजबूरी में चीन की ओर देख रहा भारत: सुलिवन

सुलिवन ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत के साथ गहरे और स्थायी रिश्ते बनाने की कोशिश दोनों ही पार्टियों की आपसी रजामंदी से हुई थी. लेकिन सरकार में आते ही ट्रंप ने इतना बड़ा व्यापारिक हमला कर दिया कि अब भारतीय नेताओ का कहना है कि शायद हमें अब बीजिंग जाकर चीन के साथ बैठना पड़े, जिससे अमेरिका के खिलाफ संतुलन बन सके.

अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- भारत-पाक युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, " 'मैंने पीएम मोदी से कहा कि सीजफायर करो वरना इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर घूमता रहेगा"

50% टैरिफ से भारतीय निर्यात को झटका

ट्रंप प्रशासन ने 27 अगस्त से भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लागू किया है. ये अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक टैरिफ है. इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर इससे बुरा असर पड़ सकता है. 

अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, हमें 100 परसेंट टैरिफ लगाना चाहिए’ अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दी सलाह

US Tariff Row
Advertisment