भारत-पाक युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, " 'मैंने पीएम मोदी से कहा कि सीजफायर करो वरना इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर घूमता रहेगा"

अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत-पाक युद्ध को लेकर फिर से बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि सीजफायर करो वरना इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर घूमता रहेगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत-पाक युद्ध को लेकर फिर से बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि सीजफायर करो वरना इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर घूमता रहेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump

मैंने पीएम मोदी से कहा कि सीजफायर करो वरना इतना टैरिफ लगाऊंगा कि तुम्हारा सिर घूमता रहेगा…ये कहना है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाक के बीच मई में तनाव कम किया है. बता दें, ट्रंप का 25 प्रतिशत एक्सट्रा टैरिफ आज से लागू हो गया है. ट्रंप जुलाई में भी भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके हैं. यानी भारतीय सामान पर अमेरिका में अब 50 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. 

Advertisment

मैंने धमकी दी थी

व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग के दौरान, ट्रंप ने कहा कि मैंने भारत को भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने विवाद सुलझने तक ट्रेड डील रोकने तक की बात कर दी थी. मेरी धमकी के पांच घंटे बाद ही दोनों देश पीछे हट गए थे. हालांकि, भारत ने शुरू से सीजफायर में अमेरिका की भूमिका को खारिज किया है.  

Operation Sindoor: स्पेशल टोपी पहनकर ट्रंप बोले, मैंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया

15 करोड़ डॉलर के 7 जेट गिराने का दावा किया

ट्रंप ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान कहा कि मैंने पीएम मोदी से बात की. वे बहुत शानदार इंसान हैं. मैंने उनसे पूछा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्या हो रहा है. दोनों के बीच में बहुत ज्यादा नफरत थी. दोनों के बीच लंबे वक्त से विवाद खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि मामला सुलझ गया है या नहीं, ये दोबारा शुरू हो, मुधे नहीं पता लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे फिर नहीं रोकूंगा. हम ऐसी चीजें नहीं होने दे सकते हैं. मैंने पीएम मोदी से कहा कि आप युद्ध नहीं रोका तो मैं इतना भारी टैरिफ लगाऊंगा कि आपका सिर घूमता रहेगा. 

15 करोड़ डॉलर के सात या उससे अधिक विमान गिराए गए

ट्रंप ने दावा किया कि इस तनाव में कई सारे जेट गिराए गए हैं. ये अच्छा नहीं है. 15 करोड़ डॉलर के सात या उससे भी अधिक विमान गिराए गए. हालांकि, ट्रंप ने अपने इस दावे का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं दिया. 

INDIA Donald Trump US Operation Sindoor
Advertisment