/newsnation/media/media_files/2025/08/23/donald-trump-again-claims-about-india-pak-ceasefire-and-wear-special-cap-trump-was-right-about-everything-2025-08-23-14-22-01.png)
Operation Sindoor
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने ही सीजफायर करवाया था. व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में उन्होंने Trump Was Right about everything लिखी टोपी पहनी थी. नई टोपी पहनने के बाद उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोका था. ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि उस वक्त के हालात बहुत खतरनाक हो गए थे. दोनों देश एक बड़े परमाणु संघर्ष की ओर बढ़ रहे थे लेकिन मेरे दखलंदाजी ने स्थिति को काबू में किया.
ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: फिर से अपने नेटवर्क को फैलाने में जुटे जैश और लश्कर, भारत के लिए होगी ये चुनौती
ट्रंप के दावे को हर बार भारत ने खारिज किया
भारत ने ट्रंप के दावे को कई खारिज किया है. नई दिल्ली ने कहा कि संघर्षविराम का फैसला किसी भी अन्य देश की मध्यस्थता से नहीं हुआ है, बल्कि पाकिस्तान की आग्रह पर भारत ने फैसला किया है. भारत ने साफ किया कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान हुआ है, जिसके बाद पाकिस्तान युद्धविराम के लिए राजी हुआ. पीएम मोदी ने संसद तक में साफ कह दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर रोकने का फैसला सिर्फ और सिर्फ भारत का था. किसी भी विदेशी नेता की इसमें कोई भी भूमिका नहीं है.
ये खबर भी पढ़ें- 'राष्ट्रीय हित की रक्षा को लेकर जरूरी सभी कदम उठाए जाएंगे', ट्रंप के 50% टैरिफ लगाए जाने पर भारत का रिएक्शन
रूस-यूक्रेन जंग पर भी की बात
भारत और पाकिस्तान के अलावा, उन्होंने यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगले दो सप्ताह में वे बड़े और अहम फैसला करने वाले हैं. आशंका है कि अमेरिका रूस पर भारी प्रतिबंध लगा सकते हैं या फिर रूस पर भारी भरकम टैरिफ लगा सकते हैं. ट्रंप ने ये भी कहा है कि शायद अमेरिका इस युद्ध से पूरी तरह से दूरी बना ले और साफ बोल दे कि ये हमारी नहीं बल्कि यूक्रेन की लड़ाई है.
ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'पाकिस्तान मुद्दे पर भारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा', विदेश मंत्री की दो टूक
ये खबर भी पढ़ें- America: एक्शन मोड में ट्रंप प्रशासन, चार देशों के लोगों को एक महीने के अंदर छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका