Pakistan: फिर से अपने नेटवर्क को फैलाने में जुटे जैश और लश्कर, भारत के लिए होगी ये चुनौती

Pakistan: भारत के हमले के बाद अब फिर से जैश-ए-लश्कर और लश्कर-ए-तैयबा अपना नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं. इसके लिए वे मस्जिदों से और ऑनलाइन माध्यम से फंड इकट्ठा कर रहे हैं.

Pakistan: भारत के हमले के बाद अब फिर से जैश-ए-लश्कर और लश्कर-ए-तैयबा अपना नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं. इसके लिए वे मस्जिदों से और ऑनलाइन माध्यम से फंड इकट्ठा कर रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Jaish-E-Mohammed and Lashkar-E-Taiba Creating Network again New Challenge for India

File Photo (AI)

Pakistan: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मई 2025 में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिए थे. इन ठिकानों का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद कर रहे थे. इस बीच एक खुफिया रिपोर्ट सामने आई है कि जैश-ए-मोहम्मद अपना नेटवर्क फिर से खड़ा करने वाला है. संगठन पूरे पाकिस्तान में 313 नए मरकज बनाने का प्लानिंग चल रही है. ये ठिकाने पाकिस्तान में आतंकवादियों को ट्रेनिंग देंगे और उन्हें आश्रय प्रदान करेंगे. ये अड्डे मसूद अजहर और उसके परिवार के लिए सुरक्षित ठिकाने होंगे. जैश ने इसके लिए 3.91 अरब पाकिस्तानी रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है. 

Pakistan: ऑनलाइन और मस्जिदों से फंड इक्ट्ठा कर रहा है संगठन

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फंडिंग अभियान का नेतृत्व खुद मसूद अजहर और उसका भाई तल्हा अल सैफ कर रहे हैं. आतंकी संगठन ने ऑनलाइन फंडिंग जमा के लिए ईजीपैसा और सदापे जैसे डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर रहे हैं. जैश कमांडर शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिदों से चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. चंदे को गाजा में मानवीय सहायता के नाम पर दिखाया जा रहा है लेकिन इसका इस्तेमाल असल में आतंकी गतिविधियों के लिए हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ब्लैक दान रसीद की एक कॉपी भी मिली है.

Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले जुर्म चरम पर, लड़के भी हुए रेप पीड़ित, मानवाधिकार रिपोर्ट में खुलासा

Pakistan: भारत के लिए क्या मायने रखती है आतंकियों की ये हरकत 

जैश की नई हरकत भारत के लिए चुनौती हो सकती है. संगठन की कोशिश होती है कि ऑपरेशन सिंदूर से हुए नुकसान की भरपाई करते सीमा पार आतंकवाद को फिर से बढ़ावा दिया जाए. नए कैंप्स का जाल फैलाकर कश्मीर में आतंक फैलाने की साजिश रची जा सकती है. भारत को जैश और लश्कर की इन हरकतों पर करीब से नजर रखने की जरूरत है.

Pakistan: भारत ने 100 आतंकियों को पहुंचा दिया था जहन्नुम 

बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी कैंप्स पर हमला किया था. हमले में नौ से अधिक आतंकी मारे गए थे. बहावलपुुर स्थित जैश के मुख्यालय को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है. 

pakistan Lashkar E Taiba Jaish E Mohammed Operation Sindoor
Advertisment