Operation Sindoor: 'पाकिस्तान मुद्दे पर भारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा', विदेश मंत्री की दो टूक

Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के मुद्दे पर कोई भी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा.

Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के मुद्दे पर कोई भी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Jaishankar Said India Never accept mediation in Pakistan matter Operation Sindoor

Jaishankar (ANI)

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करते. 1970 के दशक से अबतक पचास साल बीत गए हैं लेकिन ये एक राष्ट्रीय सहमति है. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि व्यापार की बात जब भी आती है तो किसानों के हितों की बात आती है. वहीं, जब हमारी रणनीतिक स्वायत्तता की बात आती है तो मध्यस्थता का विरोध होता है. ये सरकार इसके लिए बहुत स्पष्ट है. जयशंकर ने कार्यक्रम में आगे कहा कि हमसे अगर कोई असहमत है तो कृप्या भारतीयों को बताएं की आप किसानों के हितों की रक्षा के लिए तैयार नहीं है. कृप्या करके आप हमारे लोगों को बताएं कि आप रणनीतिक स्वायत्तता को महत्व नहीं देते हैं. हम किसानों के हितों और रणनीतिक स्वयत्तता को महत्व देते हैं. हमें इसे बनाए रखने के लिए जो करना होगा हम करेंगे.  

ट्रंप ने युद्ध रुकवाने का किया दावा

बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में सीजफायर करवाया. भारत ने ट्रंप के इस दावे को हर मंच पर खारिज किया है. भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के मुद्दे पर किसी भी तीसरे देश की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा. संसद में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पीएम मोदी और ट्रंप की कोई बात नहीं हुई है. संसद में पीएम मोदी ने भी साफ-साफ कह दिया था कि युद्धविराम में किसी भी तीसरे देश की भूमिका नहीं है. युद्ध विराम का फैसला भारत ने पाकिस्तान के आग्रह पर किया था.  

पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान

बता दें, भारत की सेना ने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर के अंदर नौ आतंकी अड्डों को जमींदोज कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 100 आतंकियों को मार डाला था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान के कई एयरबेसों को ध्वस्त कर दिया था. मुंह की खाने के बाद भी शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाज नहीं आ रहे हैं. वे देश-दुनिया में शेखी बघारने में व्यस्त हैं.

Bangladesh: बांग्लादेश जा रहे हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार, कई कट्टरपंथी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे

pakistan Jaishankar Operation Sindoor
Advertisment