Bangladesh: बांग्लादेश जा रहे हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार, कई कट्टरपंथी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे

Bangladesh: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बांग्लादेश जाने वाले हैं. इसी सप्ताह वे तीन दिनों के लिए ढाका जाएंगे. यहां वे कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Bangladesh: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बांग्लादेश जाने वाले हैं. इसी सप्ताह वे तीन दिनों के लिए ढाका जाएंगे. यहां वे कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pak  Deputy PM Ishaq Dar

Ishaq Dar (File)

Bangladesh: पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार बांग्लादेश जाने वाले हैं. वे तीन दिनों के लिए देश की राजधानी ढाका जाएंगे. वे यहां कई सारे बांग्लादेशी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसमें भारत-विरोधी कई सारे कट्टरपंथी नेता भी शामिल हैं. भारत की इस मुलाकात पर पैनी नजर है. बता दें, पाकिस्तानी विदेश मंत्री का ये दौरा पहले अप्रैल में प्रस्तावित था लेकिन पहलगाम हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के वजह से यात्रा कैंसिल हो गई थी. 

Advertisment

ये भी पढ़े-  Pakistan: फिर से अपने नेटवर्क को फैलाने में जुटे जैश और लश्कर, भारत के लिए होगी ये चुनौती

Bangladesh: क्या है इशाक डार की बांग्लादेश यात्रा का उद्देश्य 

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तरह हम भी पाकिस्तान के साथ अपने संबंध स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे व्यापार, निवेश और लोगों की आवाजाही को सुगम बनाना आसान है. हुसैन ने कहा कि पूर्व में बिना मतलब ही दुश्मनी का माहौल जमा रखा था. लेकिन अब हम उससे आगे बढ़ रहे हैं. हम संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. तीन मुद्दे फिलहाल ऐसे हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी. 

ये भी पढ़े- Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले जुर्म चरम पर, लड़के भी हुए रेप पीड़ित, मानवाधिकार रिपोर्ट में खुलासा

Bangladesh:ढाका में इशाक डार की किससे होगी मुलाकात?

पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस, विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष और पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री खालिदा जिया सहित अन्य से मुलाकात करेंगे. 

ये भी पढ़े- Bangladesh Jet Crash: स्कूल पर गिरा बांग्लादेशी एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट, एक मौत; कई लोगों के मरने की आशंका

Bangladesh: भारत के लिए ये है चिंता का विषय

इशाक डार इसके अलावा, भारत विरोधी कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. डार की ये मुलाकात भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है. कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पर अल्पसंख्यकों के दमन और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इसी वजह से पूर्ववर्ती शेख हसीना सरकार ने संगठन को बैन कर दिया था. 

ये भी पढ़े- Bangladesh: शेख हसीना की बढ़ सकती है मुसीबत, छह माह की जेल के बाद अब इस मामले में होगी सुनवाई

pakistan Bangladesh
Advertisment