/newsnation/media/media_files/2025/08/21/pakistan-minorities-like-hindus-force-conversion-human-rights-report-2025-08-21-07-34-25.png)
Pakistan Police (AI)
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ती ही जा रही है. कट्टरपंथी हिंदू और ईसाई लड़कियों को निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तान के शीर्ष मानवाधिकार निकाय का कहना है कि पिछले साल हिंदू और ईसाई लड़कियों के साथ जबरन मतांतरण और कम उम्र में विवाह के मामलों में तेजी आई है.
पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने जारी की रिपोर्ट
पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की. स्ट्रीट्स ऑफ फियर: फ्रीडम ऑफ रिलीजन आर बिलीफ इन 2024/25 नाम की रिपोर्ट में इसे धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यक अधिकारों के लिए बेहद परेशान करने वाला साल बताया गया है. आयोग ने कहा कि ईशनिंदा के आरोपी खासकर अल्पसंख्यक सदस्यों की भीड़ द्वारा हत्या करने का सिलसिला बढ़ गया है. आयोग ने कहा कि ईशनिंदा के दो आरोपी व्यक्तियों को तो पुलिस ने ही मार डाला था, वह भी तब जब वे उग्र भीड़ से सुरक्षा मांग रहे थे.
ये भी पढ़ें- फिर से ट्रंप ने लिया भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का क्रेडिट, बोले- लोगों की जिंदगियां बचाना मेरी प्राथमिकता
धमकियों में हो रहा है इजाफा
आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नफरती भाषणों में वृद्धि हो रही है. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीष और निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ तक को सार्वजनिक रूप से धमकाया जा रहा है. चरमपंथी तत्वों के बढ़ते हौसले के कारण ऐसा हो रहा है. धार्मिक अतिवादी समूहों के प्रति बार एसोसिएशनों का गठबंधन की ओर झुकाव बढ़ रहा है, ये बहुत चौंकाने वाला है.
ये भी पढ़ें- Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में डिरेल हुई ट्रेन के पांच डिब्बे, एक व्यक्ति की मौत, 20 से अधिक घायल
बाल यौन शोषण के 200 मामले सामने आए, इनमें 93 लड़के और 108 लड़के
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी है कि 2021 से जून 2025 यानी चार साल के बीच इस्लामाबाद में दर्ज यौन शोषण के 567 मामलों में से 200 मामले बच्चों से जुड़े हुए हैं. 200 मामलों में से 93 पीड़ित लड़के हैं और 108 लड़कियां. मंत्रालय ने बताया कि अब तक 222 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, इनमें से सिर्फ 12 को ही अब तक दोषी ठहराया गया है. 15 को बरी कर दिया गया है और सिर्फ 163 लोगों पर अब भी केस चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान में लोगों को रेस्क्यू कर रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच लोगों की मौत