/newsnation/media/media_files/2025/08/15/pakistan-helicopter-crashed-today-in-kpk-2025-08-15-21-27-32.png)
Pakistan Helicopter Crash
Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान का उत्तरी इलाका मानसून की मार झेल रहा है. इस बीच, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पांचों क्रू मेंबर्स थे. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने हादसे की जानकारी दी.
Pakistan Helicopter Crash: अब जानें क्या है पूरा मामला
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने बताया कि मोहमंद जिले के पांडियाली का मौसम खराब है, जिस वजह से ये हादसा हुआ. एमआई-17 हेलीकॉप्टर बारिश प्रभावित इलाके में राहत सामाग्री लेकर जा रहा था. खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर मोहमंद जिले के पांडियाली इलाके में क्रैश हो गया. हादसे में सवार दो पायलट और चालक दल के तीन लोगों की मौत हो गई.
A Pakistani helicopter from the Khyber Pakhtunkhwa government crashed, killing five crew members, including two pilots.
— FL360aero (@fl360aero) August 15, 2025
The Government of Khyber Pakhtunkhwa Mil Mi-171E helicopter (AP-BIL) reportedly crashed near Pindiali, Mohmand during flood relief operations from Bajaur.… pic.twitter.com/3LrCSwvrH8
Pakistan Helicopter Crash: दुर्घटनाग्रस्त जगह पर पहुंची बचाव टीम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर एमआई-17 खैबर पख्तूनख्वा सरकार है. अधिकारियों की ओर से अब तक अधिक जानकारी नहीं आई है. हादसा खराब मौसम के कारण ही हुआ है या फिर किसी और कारण से ये भी अब तक साफ नहीं हो पाया है. दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है.
Pakistan Helicopter Crash: इलाके में अब तक 164 लोगों की मौत
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारी मानसूनी बारिश के वजह से उत्तरी पाकिस्तान में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई. मौसम के कहर से पिछले 24 घंटे में इस इलाके में कम से कम 164 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकांश मौतें पहाड़ी इलाके में ही दर्ज हुई हैं.
Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के लिए पाकिस्तानी मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोई भी जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें और खतरे वाले इलाके में जानें से बचें.