Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान में लोगों को रेस्क्यू कर रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच लोगों की मौत

Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ था.

Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Helicopter Crashed today in KPK

Pakistan Helicopter Crash

Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान का उत्तरी इलाका मानसून की मार झेल रहा है. इस बीच, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पांचों क्रू मेंबर्स थे. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने हादसे की जानकारी दी. 

Pakistan Helicopter Crash: अब जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने बताया कि मोहमंद जिले के पांडियाली का मौसम खराब है, जिस वजह से ये हादसा हुआ. एमआई-17 हेलीकॉप्टर बारिश प्रभावित इलाके में राहत सामाग्री लेकर जा रहा था. खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर मोहमंद जिले के पांडियाली इलाके में क्रैश हो गया. हादसे में सवार दो पायलट और चालक दल के तीन लोगों की मौत हो गई. 

Pakistan Helicopter Crash: दुर्घटनाग्रस्त जगह पर पहुंची बचाव टीम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर एमआई-17 खैबर पख्तूनख्वा सरकार है. अधिकारियों की ओर से अब तक अधिक जानकारी नहीं आई है. हादसा खराब मौसम के कारण ही हुआ है या फिर किसी और कारण से ये भी अब तक साफ नहीं हो पाया है. दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है.

Pakistan Helicopter Crash: इलाके में अब तक 164 लोगों की मौत

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारी मानसूनी बारिश के वजह से उत्तरी पाकिस्तान में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई. मौसम के कहर से पिछले 24 घंटे में इस इलाके में कम से कम 164 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकांश मौतें पहाड़ी इलाके में ही दर्ज हुई हैं. 

Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के लिए पाकिस्तानी मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोई भी जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें और खतरे वाले इलाके में जानें से बचें.  

pakistan helicopter-crash
Advertisment