/newsnation/media/media_files/2025/08/17/pakistan-train-accident-today-in-punjab-one-killed-and-20-passengers-injured-2025-08-17-11-18-48.png)
Pakistan Train Accident
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में एक बार फिर से बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. रविवार को पैसेंजर ट्रेन की चार बोगियां अचानक पटरी से उतर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है. हादसा पाकिस्तान के हिस्सा वाले पंजाब में हुआ है.
STORY | Passenger train derails in Pak’s Punjab; 1 killed, several injured
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2025
Read: https://t.co/kEolg5nm2bpic.twitter.com/8ktOVAoTLX
Pakistan Train Accident: ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है
यात्रियों से भरी एक पैसेंजर ट्रेन लोधरान रेलवे स्टेशन के पास से अचानक बेपटरी हो गई. ट्रेन पेशावर से कराची जा रही थी. इसी दौरान, ये हादसा हो गया. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन के चार बेपटरी होकर बुरी तरह से डैमेज हो गए हैं. ट्रेन में फंसे लोगों को किसी प्रकार से बाहर निकाला गया है. कम से कम 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Pakistan Train Accident: 2 लोगों की हालत गंभीर है
लोधरान की डिप्टी कमिश्नर डॉ. लुबना नाजिर की मानें तो दो लोगों की हालत गंभीर है. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. हादसे की वजह से अब तक उनका पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद इन रूटों को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं, अब ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया था.
‘क्या पता पाकिस्तान एक दिन भारत को तेल बेचे’, टैरिफ लगाने के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में पहले भी बेपटरी हुईं हैं ट्रेनें
बता दें, पिछले सोमवार को मूसा पाक एक्सप्रेस भी डिरेल हो गई थी. इसमें पांच यात्रियों को चोटें भी आई थी. इससे पहले लाहौर से इस्लामाबाद जा रही इस्लामाबाद एक्सप्रेस भी डिरेल हुई थी. इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 कोच बेपटरी हुए थे. करीब 30 यात्री इस हादसे में घायल हो गए थे.
Operation Sindoor: अमेरिका जाते ही निकली पाकिस्तान की हेकड़ी, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है मामला