‘क्या पता पाकिस्तान एक दिन भारत को तेल बेचे’, टैरिफ लगाने के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ मिला लिया है. भारत पर टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान तेल भंडारण के विकास के लिए एक साथ काम कर रहे हैं.

अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ मिला लिया है. भारत पर टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान तेल भंडारण के विकास के लिए एक साथ काम कर रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Donald Trump Big Statement on Pakistan Says maybe pakistan Sell oil to India someday

Donald Trump

क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे…ये कहना है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर टैरिफ लगाने के बाद पाकिस्तान से हाथ मिला लिया है. पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हाल में एक डील हुई है. डोनाल्ड ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अमेरिका और पाकिस्तान तेल भंडार के विकास को लेकर एक साथ काम करेंगे. ट्रंप का भारत पर पहले भारी-भरकम टैरिफ लगाना, फिर पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाना, कई सारे सवाल छोड़ता है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर कही ये बातें

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करके इस डीलिंग की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ एक डील की है. इस डील के तहत अमेरिका और पाकिस्तान अपने विशाल तेल भंडारण के विकास पर मिलकर एक साथ काम करेंगे. हम एक ऐसी ऑयल कंपनी का सिलेक्शन कर रहे हैं, जो इस साझेदारी को लीड करे. किसे पता है, क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को भी तेल बेचे.

एक दिन पहले भारत पर लगाया था टैरिफ

एक दिन पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को एक अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्होंने इसकी जानकारी दी थी. ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से हथियार और ऑयल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है, इसलिए वे भारतीय सामान पर टैरिफ लगा रहे हैं. मामले में भारत सरकार ने कहा कि हम इस फैसले के असर को समझ रहे हैं. देश के हितों को बचाने के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे.  

 

 

INDIA pakistan Donald Trump
      
Advertisment