क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे…ये कहना है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर टैरिफ लगाने के बाद पाकिस्तान से हाथ मिला लिया है. पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हाल में एक डील हुई है. डोनाल्ड ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अमेरिका और पाकिस्तान तेल भंडार के विकास को लेकर एक साथ काम करेंगे. ट्रंप का भारत पर पहले भारी-भरकम टैरिफ लगाना, फिर पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाना, कई सारे सवाल छोड़ता है.
सोशल मीडिया पर कही ये बातें
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करके इस डीलिंग की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ एक डील की है. इस डील के तहत अमेरिका और पाकिस्तान अपने विशाल तेल भंडारण के विकास पर मिलकर एक साथ काम करेंगे. हम एक ऐसी ऑयल कंपनी का सिलेक्शन कर रहे हैं, जो इस साझेदारी को लीड करे. किसे पता है, क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को भी तेल बेचे.
एक दिन पहले भारत पर लगाया था टैरिफ
एक दिन पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को एक अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्होंने इसकी जानकारी दी थी. ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से हथियार और ऑयल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है, इसलिए वे भारतीय सामान पर टैरिफ लगा रहे हैं. मामले में भारत सरकार ने कहा कि हम इस फैसले के असर को समझ रहे हैं. देश के हितों को बचाने के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे.