Operation Sindoor: अमेरिका जाते ही निकली पाकिस्तान की हेकड़ी, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है मामला

Operation Sindoor: पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार अब मिमियाने लगे हैं. संयुक्त राष्ट्र में टीआरएफ का समर्थन करने वाले पाकिस्तानी विदेश मंत्री अमेरिका जाते ही कुछ और बोलने लगे.

Operation Sindoor: पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार अब मिमियाने लगे हैं. संयुक्त राष्ट्र में टीआरएफ का समर्थन करने वाले पाकिस्तानी विदेश मंत्री अमेरिका जाते ही कुछ और बोलने लगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pak  Deputy PM Ishaq Dar

Ishaq Dar (X)

Operation Sindoor: पहलगाम में आंतकी हमला करने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट नामक आतंकी संगठन को अमेरिका ने बैन कर दिया है. अमेरिका ने जब से टीआरएफ को बैन किया है, तब से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. संयुक्त राष्ट्र में टीआएफ का समर्थन करने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अब अमेरिका के फैसले का स्वागत किया. पाकिस्तान की पूरी हेकड़ी निकल गई. 

Advertisment

पाकिस्तान विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को अमेरिका के विदेश मंत्री यानी स्टेट सेक्रेटरी मार्को रुबियो से मुलाकात की. बता दें, इशाक डार अमेरिक के दौरे पर हैं. इस दौरान शुक्रवार को डार ने वाशिंगटन डीसी में रुबियो के साथ टीआरएफ पर बातचीत की. 

US-India: अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी सगंठन, भारत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Operation Sindoor: अब जाने क्या बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री

इशाक डार की मानें तो टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना अमेरिका का फैसला है. हम अमेरिका के फैसले का स्वागत करते हैं. उनका कहना है कि अगर अमेरिका के पास टीआरएफ के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत हैं तो अमेरिका बिल्कुल ऐसा कर सकता है. 

डार ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और TRF को जोड़ना गलत है. पाकिस्तान ने वर्षों पहले ही लश्कर को खत्म कर दिया था. लश्कर से जुड़े आतंकियों के खिलाफ केस चलाए गए. आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया. उन्हें जेल भी भेजा गया. पाकिस्तान में अब लश्कर का नामोनिशान तक नहीं है.

Operation Sindoor: आतंकी मसूद अजहर की पत्नी-बेटे और भाई की मौत, भारत के हमले में 14 परिजनों की मौत

Operation Sindoor: संसद में दिया कुछ ही बोल रहे थे डार

बता दें, इससे पहले इशाक डार ने पाकिस्तानी संसद में कहा था कि पहलगाम हमले की निंदा के दौरान, संयुक्त राष्ट्र में जब टीआरएफ का नाम लिया गया तो हमने उस पर आपत्ति जताई थी. दुनिया भर से मुझे फोन आए लेकिन हम लोग इस पर राजी नहीं हुए. 

Operation Sindoor: भारत ने 2023 में टीआरएफ को आतंकी सगंठन घोषित किया

जनवरी 2023 में भारत ने गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (UAPA) के तहत टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया था. टीआरएफ 2019 से अस्तित्तव में आया है. तब से टीआरएफ जम्मू-कश्मीर में कई बड़े हमलों की जिम्मेदारी ली जा चुकी है. 

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने महिलाओं का सिंदूर छीना, भारत ने अब याद दिला दी सिंदूर की कीमत

pakistan ishaq dar Operation Sindoor
      
Advertisment