/newsnation/media/media_files/2025/08/30/us-court-declares-tariffs-illegal-2025-08-30-07-01-32.jpg)
Tariff Row
Tariff Row: अमेरिका की एक संघीय अदालत ने अहम फैसला सुनाया है. अमेरिकी कोर्ट का कहना है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाया गया अधिकतर टैरिफ कानूनों के अनुसार नहीं है. अदालत ने टैरिफ को अवैध कहा है. हालांकि, अदालत ने ट्रंप प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने का मौका देने के लिए टैरिफ 14 अक्टूबर तक लागू रहने का आदेश दिया है.
अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- भारत-पाक युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, " 'मैंने पीएम मोदी से कहा कि सीजफायर करो वरना इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर घूमता रहेगा"
Tariff Row: ट्रंप की आर्थिक नीति को झटका
अमेरिका की अदालत ने फैसला ऐसे वक्त पर सुनाया है, जब फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता का एक मामला भी सुप्रीम कोर्ट में जाने के लिए तैयार है. कोर्ट के फैसले से ट्रंप की आर्थिक नीति को झटका लगा है. अदालत के फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि अदालत का आदेश गलत है. देशों पर लगाए गए सभी टैरिफ्स ज्यों के त्यों रहेंगे.
अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, हमें 100 परसेंट टैरिफ लगाना चाहिए’ अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दी सलाह
Tariff Row: सोशल मीडिया पर कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्रूथ सोशल पर इस बारे में एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज एक पक्षपातपूर्ण अदालत ने फैसला सुनाया है कि टैरिफ को हटा देना चाहिए. वे जानते हैं कि अंत मे जीत संयुक्त राज्य अमेरिका की ही होगी. अगर इन टैरिफ को कभी हटाया गया तो अमेरिका के लिए ये बहुत विनाशकारी होगा. आर्थिक रूप से हमें ये कमजोर कर देगा. हमें मजबूत होना है.
TARIFFS REMAIN IN EFFECT! A partisan appeals court ruled against our tariffs, but we'll emerge stronger! Tariffs protect American workers & manufacturers. We'll use them to Make America Rich, Strong, and Powerful Again! @realDonaldTrump#MAGA#Tariffs#TradeWar#TariffWar
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) August 30, 2025
अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: ‘मैं चाहूं तो चीन को बर्बाद कर सकता हूं, मेरे पास तुरुप के कई पत्ते हैं’, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा