/newsnation/media/media_files/2025/09/02/us-ex-nsa-jack-boston-said-no-tariff-can-divide-india-and-russia-tariff-row-2025-09-02-09-48-11.jpg)
Jack Boston (ANI)
Tariff Row: दुनिया भर में इन दिनों अमेरिका के टैरिफ की चर्चाएं हैं. अमेरिका ने भारत पर जमकर टैरिफ लगाया है. भारतीय सामान पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ट्रंप के टैरिफ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन की यात्रा की और शी जिनपिंग और व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की, जो वैश्विक मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार जॉन बोल्टन ने ट्रैरिफ पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि रूस से नजदीकियों और चीन के खतरे के बावजूद सभी पश्चिमी देशों ने भारत से रिश्ते मजबूत किए थे. लेकिन दशकों पुरानी सारी मेहनत ट्रंप के टैरिफ ने बर्बाद कर दी है.
अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Tariff Row: ‘अमेरिका के वजह से भारत-चीन करीब आ रहे हैं’, टैरिफ विवाद पर बोले पूर्व एनएसए जैक सुलिवन
टैरिफ के वजह से पूर्वी देशों से रिश्ते सुधारने में लगा चीन
जॉन बोल्टन ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर कई सारे पोस्ट किए हैं. पोस्ट में उन्होंने टैरिफ की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ट्रंप आर्थिक दृष्टिकोण से रणनीतिक फायदों को खतरे में डाल रहा है. जॉन ने कहा कि अमेरिका की वर्तमान नीतियों की वजह से शी जिनपिंग को पूर्वी देशों के साथ अपने रिश्ते सुधारने का मौका मिल गया है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों ने रूस और चीन से भारत को दूर रखने के लिए दशकों लगा दिए लेकिन टैरिफ नीति ने पल भर में सारे प्रयासों पर पानी फेर दिया. उन्होंने कहा कि टैरिफ से भारत और रूस को अलग नहीं किया जा सकता है.
अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप के टैरिफ को अमेरिका की अदालत ने कहा अवैध, कहा- ये कानूनों के अनुसार नहीं
कौन हैं जॉन बोल्टन?
बता दें, जॉन बोल्टन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे हैं. उनका कार्यकाल 2018 से 2019 के बीच था. उन्होंने विदेश नीति पर तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अनबन के कारण इस्तीफा दे दिया था.
अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- भारत-पाक युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, " 'मैंने पीएम मोदी से कहा कि सीजफायर करो वरना इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर घूमता रहेगा"
अमेरिका के टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, हमें 100 परसेंट टैरिफ लगाना चाहिए’ अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दी सलाह