/newsnation/media/media_files/FSrNB6UQFcMQG71JZUfn.jpg)
File Photo
Khabar Unique: पति-पत्नी आमतौर पर एक-दूसरे को असल नाम के बजाए निकनेम से बुलाते हैं. ये बहुत ही कॉमन है. लेकिन एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां निकनेम रखना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. व्यक्ति ने अपने फोन में अपनी पत्नी का नाम मोटी सेव करके रखा था. घटना तुर्किये की है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, तुर्किए में एक पति ने अपनी पत्नी का नाम फोन में मोटी के नाम से सेव करके रखा था. दोनों के बीच में यही विवाद का कारण था. मामला कोर्ट में पहुंचा और लंबी सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने आदेश दिया कि महिला को टॉमबैक के नाम से सेव किया है. ये गलत है. महिला को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए. बता दें, तुर्किये में टॉमबैक का मतलब चबी होता है.
ये खबर भी पढ़ें- Khabar Unique: कुल इतने देशों पर राज कर चुका है ब्रिटेन, इन-इन देशों पर कर चुका है राज
कोर्ट ने महिला को मटेरियल और मोरल डैमेज का शिकार माना
कोर्ट ने महिला को मटेरियल और मोरल डैमेज के लिए हर्जाना देने का निर्देश दिया है. फोन में मोटी के नाम से सेव होना, अपमान का एक सूचक है. कहा जा रहा है कि ये खुलासा उस वक्त हुआ, जब कपल तालाक के केस से गुजर रहा था. महिला ने दावा किया कि उसे ये निकनेम पसंद नहीं आया. ये निकनेम उनकी शादीशुदा रिश्ते को नीचा दिखाता है. ये उसे नुकसान पहुंचाता है.
ये खबर भी पढ़ें- Khabar Unique: रात में क्यों चमकती है कुत्ते-बिल्ली जैसे जानवरों की आंखें, जानें अब इसके पीछे का कारण
निकनेम सेव करने से पहले सोच रहे तुर्किए के लोग
तुर्किये की मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोर्ट ने उसाक शहर में की अदालत ने पति को दोषी पाया है. कोर्ट ने बड़ा ही अनोखा फैसला सुनाया है, जिससे तुर्किये के पतियों में डर व्याप्त हो गया है. तुर्किये के पति अब अपनी पत्नी का निकनेम सेव करने से भी डर रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Khabar Unique: राजस्थान में बस से जा सकते हैं ‘अमेरिका’, वीजा-पासपोर्ट की नहीं पड़ती जरूरत
ये खबर भी पढ़ें- Khabar Unique: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वाली बुक का मालिक कौन है, जानें कैसे होती है इसकी कमाई