Khabar Unique: कुल इतने देशों पर राज कर चुका है ब्रिटेन, इन-इन देशों पर कर चुका है राज

Khabar Unique: ब्रिटेन ने भारत के साथ-साथ और किन-किन देशों पर राज किया. ब्रिटेन ने भारत सहित कुल कितने देशों को अपना गुलाम बनाया. आइये जानते हैं, इन्हीं सवालों के जवाब…

Khabar Unique: ब्रिटेन ने भारत के साथ-साथ और किन-किन देशों पर राज किया. ब्रिटेन ने भारत सहित कुल कितने देशों को अपना गुलाम बनाया. आइये जानते हैं, इन्हीं सवालों के जवाब…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Britain ruled in total 56 countries at peak see list

File Photo (NN)

Khabar Unique: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर लंदन में थे. इस दौरान, उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-3 से मुलाकात की. पीएम मोदी की दौरान, दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर किए. भारत और ब्रिटेन ने विजन डॉक्यूमेंट-2035 भी लॉन्च की, जिससे अगले 10 वर्षों तक भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ाने के बारे में बात की गई है. 

Advertisment

दोनों देशों ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान, रक्षा द्विपक्षीय रिश्तों को भी बढ़ाने पर फोकस किया. पीएम मोदी और कीर स्टार्मर ने हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा की और दोनों देश ने आतंकवाद और उसे शह देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की. बता दें, ब्रिटेन ने आजादी के बाद कई दशकों तक हर मौके पर भारत के बजाए पाकिस्तान का साथ दिया था. 

ब्रिटेन ही वह देश है, जिसने भारत को लंबे वक्त तक गुलाम बनाकर रखा था. भारत पर ब्रिटेन ने 200 वर्षों तक शासन किया था. आप लोगों ने ये तो सुना होगा कि भारत सहित कई देशों पर ब्रिटेन राज कर चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर उसने कितने देशों पर राज किया था. अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है, आइये जानते हैं इस सवाल का जवाब….  

200 साल तक किया भारत पर राज

ब्रिटिश राज 19वीं और 20वीं सदी में दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्य था. अपने चरम पर ब्रिटेन 56 देशों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शासन करता था. भारत में मुगलों के शासन को ब्रिटिश साम्राज्य ने उखाड़कर फेंका और 200 साल तक भारत पर राज किया. भारत की तरह ही अंग्रेजों ने कई मुस्लिम शासकों को सत्ता से फेंककर अपना कब्जा जमाया. आइये जानते हैं, उन देशों के बारे में जिन्हें अंग्रेजों ने गुलाम बनाया. 

ब्रिटिश उपनिवेशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, जिसमें शुरुआत में 13 उपनिवेश, कनाडा और बरमूडा भी शामिल रहे. कैरेबियाई द्वीप में जमैका, भिनिदादऔर टोबैगो, बारबाडोस और बहामास सहित अन्य शामिल थे. अफ्रीकी देशों की बात करें तो ब्रिटिश राज ने घाना, नाइजीरिया, केन्या, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, मिस्र और सूडान जैसे कई देशों पर शासन किया.

ये देश भी थे शामिल

एशियाई देशों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया और हॉन्ग कॉन्ग शामिल थे. ओशिनिया में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर के कई द्वीप ब्रिटिश राज के आधीन रहे. ब्रिटेन ने सोमालिया, ईरान, सूडान, बहरीन, युंगांडा, केन्या, फिजी, साइप्रस, जॉर्डन, मालटा, ओमान और कतर जैसे देशों में अपना राज फैलाया. आज भी कुछ देश ऐसे हैं, जिन पर अंग्रेजों का राज है और वे देश आज भी अंग्रेजों के आधीन ही काम करते हैं.

 

britain east india company Khabar Unique
      
Advertisment