/newsnation/media/media_files/2025/08/05/rajasthan-lordiyan-village-called-as-new-america-khabar-unique-2025-08-05-18-03-46.png)
File Photo (AI)
Khabar Unique: राजस्थान की एक बस आपको सीधे अमेरिका लेकर जा सकती है. आप सोच रहे होंगे की हम मजाक कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आप सच में अमेरिका जा सकते हैं और वह भी बिना किसी वीजा और बिना किसी पासपोर्ट के. दरअसल, राजस्थान का एक गांव है, जो न्यू अमेरिका नाम से मशहूर है. जोधपुर से महज 120 किलोमीटर दूर ये गांव स्थित है. इस गांव का नाम लोर्डिया है और ये फलोदी जिले में स्थित है.
Khabar Unique: पुरानी परंपराएं आज भी इस गांव में जीवित
लोर्डिया गांव के लोग आपसी भाईचारे और सहयोग के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां घर बनाने से लेकर खेती-बाड़ी से लेकर हर काम में ग्रामीण एक-दूसरे का साथ देते हैं. पहले के जमाने में लोग निशुल्क ही एक-दूसरे के खेतों में काम करते थे. उसी प्रकार आज भी गांव के लोग एक-दूसरे के खेतों में मुफ्त में काम करते हैं. ये बात गांव को और खास बनाती है.
Khabar Unique: कुल इतने देशों पर राज कर चुका है ब्रिटेन, इन-इन देशों पर कर चुका है राज
Khabar Unique: 300 साल पुराने गांव को 1951 में मिला न्यू अमेरिका नाम
साल 1951 में होली के मौके पर लोर्डिया गांव में एक मुशायरा आयोजित किया गया था. इसी मुशायरा के बाद से गांव की तस्वीर बदल गई. मुशायरे से दो समूह बने, एक समूह ने गांव का नाम न्यू अमेरिका रखा तो एक समूह ने गांव का नाम लालचीन रखा. समय के साथ-साथ न्यू अमेरिका लोगों की जुबान पर चढ़ गया और लालचीन गायब हो गया. ऐसे 300 साल पुराने गांव को नया नाम मिला और नई पहचान मिली, जिससे गांव की तस्वीर ही बदल गई है.
Khabar Unique: ये देश हैं दुनिया के खास बेस्ट फ्रेंड्स, परमाणु युद्ध भी हो जाए तो नहीं छोड़ेंगे साथ
Khabar Unique: इसलिए खास है लोर्डिया गांव
लोर्डिया गांव की मिट्टी में ही एकता, भाईचारे और मेहनत की खुशबू है. गांव न सिर्फ आत्मनिर्भरता के लिए बल्कि सामुदायिक सहयोग और सादगी के लिए प्रेरित करती है. न्यू अमेरिका गांव की ये कहानी हर उस व्यक्ति के लिए आकर्षण का केंद्र है, जो भाईचारे और मेहनत की मिसाल देखना चाहते है.