/newsnation/media/media_files/2025/09/20/why-some-animals-eyes-glow-in-night-khabar-unique-2025-09-20-13-33-20.jpg)
File Photo (Freepik)
Khabar Unique: आपने रात में अकसर कई सारे जानवरों को देखा होगा, जिनकी आंखे चमकती हैं. आप जैसे ही टॉर्च या फिर गाड़ी की लाइट उन पर पड़ती है तो उनकी आंखों एकदम से चमकने लगती है. ये नजारा बहुत डरावना लगता है लेकिन क्या इसके पीछे की वजह जानते हैं कि आखिर क्यों ऐसा होता है. अगर नहीं तो आइये जानते हैं.
बिल्ली, कुत्ता, मगरमच्छ, हिरण और रैकून जैसे कई सारे जानवर रात में भी एक्टिव रहते हैं. रात में इन जानवरों की आंखों का चमकना कोई जादू नहीं है, ये नेचर और विज्ञान से जुड़ा हुआ है. दरअसल, कुछ जानवरों की आंखों में एक विशेष लेयर होती है, जिसे टेपेटम ल्यूसिडम कहा जाता है. इसका मतलब है- चमकदार परत. ये परत जानवरों की आंखों के पीछे होती है. इसका काम लाइट को वापस भेजना होता है. जैसे ही किसी जानवर की आंखों में लाइट पड़ती है तो ये लेयर उसे वापस भेज देती है. इसी वजह से हमें आंखें चमकती हुई दिखती हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Khabar Unique: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वाली बुक का मालिक कौन है, जानें कैसे होती है इसकी कमाई
टेपेटम ल्यूसिडम कैसे काम करता है?
रात में जब ये जानवर जंगल में हैं और वहां थोड़ी ही रोशनी है. ऐसी स्थिति में टेपेटम ल्यूसिडम रोशनी को रेटिना पर दो बार फेंकता है. रोशनी जब एक बार अंदर जाती है और बाद में वह जब वापस लौटती है तो जानवर इस वजह से कम रोशनी में भी दोगुनी क्षमता से देख सकते हैं और शिकार कर सकते हैं या फिर खतरे से बच सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Khabar Unique: इस राष्ट्रपति की कार में डाला पानी मिला हुआ पेट्रोल, बीच रास्ते में बंद हो गई, फिर प्राइवेट टैक्सी से की यात्रा
किन-किन जानवरों की आंखों में यह चमक होती है?
खास बात है कि टेपेटम ल्यूसिडम उन जानवरों में मिलता है, जो रात में घूमते हैं यानी रात में एक्टिव रहते हैं. ध्यान दीजिएगा, उल्लू भले ही रात में देख सकता है लेकिन उसकी आंखों में टेपेटम ल्यूसिडम नहीं होता है. उल्लू की आंखें बहुत बड़ी होती हैं. उसमें विशेष कोशिकाएं होती हैं, जो कम रोशनी में भी अच्छे से काम करती हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Khabar Unique: कुल इतने देशों पर राज कर चुका है ब्रिटेन, इन-इन देशों पर कर चुका है राज