US Shutdown: आर्थिक संकट से जूझ रहा है अमेरिका, शटडाउन की वजह से ट्रंप प्रशासन ने 16 राज्यों की फंडिंग रोकी

US Shutdown: अमेरिका आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिस वजह से सरकार को 16 राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय मदद को रोक दिया है. खास बात है कि 16 में से अधिकांश राज्य डेमोक्रेट्स की सरकार है.

US Shutdown: अमेरिका आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिस वजह से सरकार को 16 राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय मदद को रोक दिया है. खास बात है कि 16 में से अधिकांश राज्य डेमोक्रेट्स की सरकार है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

File Photo (ANI)

US Shutdown: अमेरिका इन दिनों आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी शटडाउन की वजह से कई राज्यों को दी जाने वाली फंडिंग को रोक दी है. खास बात है कि इनमें से अधिकांश राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में है. शटडाउन शुरू होने के बाद से ट्रंप प्रशासन ने 16 राज्यों को दी जाने वाली 27 अरब डॉलर की संघीय सहायता बंद कर दी है. 

Advertisment

व्हाइट हाउस ने न्यूयार्क की लगभग 7.6 अरब डालर की संघीय हरित ऊर्जा निधि को रद्द कर दिया है. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल का कहना है कि डेमोक्रेट शासति राज्य ट्रंप के निशाने पर है. वे हमारे पीछे पड़े हैं. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वे जल्द ही पोर्टलैंड को मिलने वाली वित्तीय सहायता में भी कटौती कर सकते हैं. इससे पहले व्हाइट हाउस ने ओरेगन की फंडिंग में से भी कुछ पैसा वापस ले लिए थे. 

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: फिर से हुई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर की मीडिया को बताया

राज्यों की फंडिंग रोककर ट्रंप ने कानून तोड़ा है

दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ने फंडिंग रोककर कानून का उल्लंघन किया है. इस वजह से ट्रंप के खिलाफ कुछ मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. हाल ही में एक अदालत ने पिछले सप्ताह ट्रंप प्रशासन को आदेश दिया था वे 187 मिलियन डॉलर की आतंकवाद रोधी निधी वापस करें. हालांकि, ट्रंप ने अब तक ऐसा नहीं किया है.

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: अमेरिका के सांसद ने हनुमान जी के बारे में की विवादित टिप्पणी, सोशल मीडिया पर कही ये बात 

ट्रंप सरकार पर रोजाना 40 करोड़ डॉलर का बोझ

कांग्रेस के बजट कार्यालय की आशंका है कि शटडाउन के वजह से हर दिन करीब 7.5 लाख संघीय कर्मियों को छुट्टी पर भेजा जाएगा, जिससे उनके हर दिन की मुआवजा करीब 40 करोड़ डॉलर होगा. सरकार पर कितने डॉलर का खर्च बढ़ेगा, ये शटडाउन की अवधि पर ही निर्भर है. 

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: ‘मैं और मेरी पत्नी गिरने ही वाले थे’; संयुक्त राष्ट्र पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाए आरोप

शिक्षा विभाग के 90 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित

शटडाउन के वजह से शिक्षा विभाग और पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के करीब 90 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. वहीं, न्याय विभाग के करीब 10 प्रतिशत कर्मचारियों पर शटडाउन की वजह से असर पड़ा है. शटडाउन की वजह से लोगों के खर्च पर भी असर पड़ेगा.

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: विदेश में बनने वाली फिल्मों पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफ, इस उदाहरण से समझाई अपनी बात

US US shutdown
Advertisment